West Bengal: सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय पर हुआ हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप

सिलीगुड़ी के जलपाईगुड़ी क्षेत्र से सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr. Jayanta Kumar Roy) पर आज यानि शुक्रवार शाम पांच बजे हमला कर दिया गया. इलके बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उनका उपचार चल रहा है.
आपको बता दें कि यह हमला उन पर तब हुआ जब वह बेघर हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलकर वापस लौट रहे थे. उन्होंने इसका आरोप टीएमसी पर लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं है.
जलपाईगुड़ीसे सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने अपने बयान में कहा है कि टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हमला किया. उन्होंने मेरे सिर और बाहों पर बांस के डंडों से मुझ पर हमला किया. मेरे साथ कुछ अन्य लोगों पर भी हमला किया गया। पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, विभाग-सर्जरी डॉ. एएन सरकार, का कहना है कि डॉ. जयंत कुमार रॉय के सिर पर वार किया गया है. साथ ही पेट पर भी अटैक किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है, कोई स्पष्ट चोट दिखाई नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पनगढ़िया का हुआ निधन, फेफड़ों में हो गया था इन्फेक्शन