Cyber Crime:सावधान, बचा लो अपने बच्चों को! साइबर क्राइम कर रहा लोगों को बरबाद, जानें इससे कैसे बचें ?

 
 Cyber Crime in Hindi

Cyber Crime: डिजिटल दौर में इन दिनों साइबर ठगी का शिकार लोग तेजी से हो रहे हैं। अंजान लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसे गायब । भोपाल साइबर सेल के पास रोजाना 20 से 25 ऐसे मामले आ रहे हैं। जिसमें लोग ऑनलाइन ठगी की शिकायत लेकर आ रहे हैं। इन शिकायतों में अंजान लिंक पर क्लिक कर ठगी का शिकार होने के मामले ज्यादा हैं। कार्ड फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, एप्लीकेशन फ्रॉड, लोन फ्रॉड जैसी तकरीबन हर कैटेगरी में इजाफा देखने को मिल रहा है।जनवरी 2023 से लेकर 20 अक्टूबर 2023 तक भोपाल में साइबर क्राइम के 4 हजार 839 मामलों की शिकायत भोपाल के साइबर सेल को मिली है। जिनमें सिर्फ 39 एफआईआर दर्ज की गई हैं। और 52 अपराधियों को पकड़ा गया है। 


4 हजार से ज्यादा हुई शिकायतें

अब सवाल ये उठता है कि 4 हजार से ज्यादा हुई शिकायतों में से सिर्फ 39 ही एफआईआर दर्ज की गई। क्या पुलिस हर मामले पर अलग से कार्रवाई करने से बच रही है ? आपको बता दें कि भोपाल जिले में साइबर ठगों द्वारा ठगी गई राशि 18 करोड़ 13 लाख 35 हजार 705 रुपए है। जिनमें से सिर्फ 30 लाख 36 हजार 230 रुपए की राशि लोगों को वापिस मिली है। 36 लाख 44 हजार 512 रुपए की राशि को बैंक में होल्ड करवा के रखा है। ये पूरी राशि मिलकर भी करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में ये सवाल उठना जरूरी है कि साइबर सेल अधिकतर मामलों में कि कारणों से ठगों तक पहुंचने में असफल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आने वाले लाखों रुपयों के विज्ञापन के जाल में न फंसे, ज्यादातर विज्ञापन ठगों द्वारा किए जाते हैं। वॉट्सएप पर वर्चुअल नंबर या +44, +1, +27, +92 जैसे नंबरों से शुरू होने वाले नंबर से कॉन्टैक्ट न करें। ये सभी नंबर धोखाधड़ी करने के मकसद से बनाए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आइए अब लेख में समझते हैं कि साइबर क्राइम क्या है और इससे कैसे बचे


साइबर क्राइम क्या हैं?

Digital India Sees 63.5% Increase In Cyber Crime Cases, Shows Data

What is cyber crime: साइबर क्राइम उस तरह के अपराध होते हैं जो की कंप्युटर के माध्यम से इंटरनेट एवं साइबर स्पेस पर किए जाते हैं, जैसे की अगर हम असल दुनिया मे कोई भी गैर कानूनी कार्य करते हैं तो वह एक प्रकार का अपराध (क्राइम) होता हैं उसी तरह जब इंटरनेट या साइबर स्पेस पर अपराध किए जाते हैं तब उस अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता हैं।यह एक ऐसा अपराध होता हैं जिसमे कंप्युटर और इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं। इसके तहत Hacking, Spamming, Data leak, Child Pornography’ जैसे illegal Activities शामिल हैं आसान शब्दों मे समझे तो इंटरनेट कंप्युटर के माध्यम से किसी के Personal Data बिना अनुमति के Access करना और उसका गलत उपयोग करना ही साइबर क्राइम कहलाता हैं।

इन तरीकों से बनाते हैं शिकार

साइबर ठग इतनी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं कि लोगों के बीच कोई भी नई टेक्नोलॉजी आती है, तो ठग उसका इस्तेमाल करते हैं और लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। लेकिन आज के वक्त में ठग सोशल मिडिया पर ग्रुप बनाकर टास्क देना, यूपीआई आईडी पर रुपए डलवाकर नकद रुपए लेना, सोशल मीडिया पर चीजों का फर्जी प्रचार करना, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, रिश्तेदार और दोस्त बनकर फ्रॉड करने जैसे तरीके साइबर ठगों द्वारा आजकल काफी ज्यादा प्रयोग में लाने वाले तरीके हैं।

What Is Cyber Law and Prevention of Cyber Crime - Digital Edge Institute  Blog

फेक वीडियो कॉल के जरिए बनाते हैं शिकार

सोशल मीडिया पर अगर आप एक्टिव हैं. तो आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को पब्लिक न करें। क्योंकि साइबर ठगों द्वारा वॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल किया जाता है और कॉल कनेक्ट होते ही अश्लील हरकत दिखा सामने वाले के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा रिटायर्ड या फिर सीनियर सिटीजन को टारगेट किया जाता है। अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल किया जाता है। ये लोग समाज में इज्जत के डर से न थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हैं, न किसी को बता पाते हैं। इसलिए ऐसे लोग ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई बाहरी नंबर (अननोन) से वीडियो कॉल आता है तो उन कॉल को उठाने से (बचें और यदि कॉल उठ जाता है तो पहले अपने मोबाइल के कैमरे को अपने हाथ या किसी चीज से ढक लें। भोपाल में लोग आए दिन इसका शिकार हो रहे हैं।

 

कंप्यूटर अपराध के प्रकार

  • जानकारी चोरी करना
  • जानकारी मिटाना
  • फेर बदल करना
  • बाहरी नुकसान

साइबर अपराध के प्रकार

  • स्पैम ईमेल
  • वायरस फैलाना
  • सॉफ्टवेयर पाइरेसी 
  • फर्जी बैंक कॉल
  • सोशल नेटवर्किग साइटों पर अफवाह फैलाना 
  • साइबर बुलिंग 

साइबर क्राइम से बचने के उपाय (Ways to Avoid Cybercrime)

अगर आप साइबर क्राइम से बचने के कुछ उपाय चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे साइबर क्राइम से बचने के उपाय आपके साथ साझा किए हैं जिनको पढ़कर आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं –

  1. अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
    अक्सर हर एक इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं जिन पर अनजान लिंक मौजूद होते हैं ऐसे मे हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज मे मौजूद अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
     
  2. अनजान वेबसाइट पर ध्यान दें.
    कभी भी किसी भी वेबसाइट को विज़िट करते वक्त सबसे पहले HTTPS पर ध्यान देना चाहिए। अगर वेबसाइट के लिंक मे HTTPS के बजाय HTTP हैं तो हमें ऐसे वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए और अनजान वेबसाइट पर हमें भूलकर लॉगिन नहीं करना चाहिए और Personal Details को साझा नहीं करना चाहिए।
     
  3. Third Party Apps, Software को इंस्टॉल न करें
    अक्सर हम किसी Software या Apps को फ्री मे इस्तेमाल करने के चक्कर मे ऐसे Third Party Apps, Software को अपने कंप्युटर या समर्टफोन मे इंस्टाल कर लेते हैं जो की बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होता हैं और इससे हमारा कंप्युटर, स्मार्टफोन Hack हो सकता हैं। इसीलिए कभी भी किसी भी Third Party Apps, Software मत कीजिएगा। Apps को इंस्टाल करने के लिए सिर्फ प्ले स्टोर का उपयोग करे एवं किसी भी App को अपने फोन की Permission’s देने से पहले यह जाँचे की क्या उस App को उस Specific Permission की जरूरत हैं।
     
  4. Personal Information को Personal ही रखें
    अक्सर हम अपने Personal Details, Information को सोशल मीडिया साइट्स पर Public कर देते हैं ऐसा हमें कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके Personal Details, Information का गलत उपयोग कर सकता हैं।
     
  5. ऑनलाइन Scheme और Lottery पर भरोसा न करें
    अक्सर हमें और हमारे आस पास मौजूद लोगों को ऐसे Calls आते रहते हैं जिनमे ऑनलाइन Scheme और Lottery की बात की जाती है, पैसे देने का दावा करते हैं और उसके बदले हमारे Personal Details और पैसे मांगते हैं तो ऐसे चीजों पर लालच मे आकार बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए।
     
  6. Public WIFI का उपयोग न करें
    अगर आप फ्री इंटरनेट के चक्कर मे Public वाईफाई का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि आज के समय मे फ्री Public वाईफाई बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं इससे आपका System हैक हो सकता हैं। इसीलिए कभी भी अगर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आप इस बात पर ध्यान दीजिएगा की वह वाईफाई नेटवर्क एक Verified Organization का हैं या नहीं।
     
  7. अपने Browser को Updated रखें
    इंटरनेट का उपयोग करने के लिए Brower बेहद ही आवश्यक होता हैं ऐसे मे हमारे Browser मे ऐसी कई सारी कमिया होती हैं जिनसे हैकर हमारे System को हैक कर सकता हैं। इन्ही कमियों को Fix करने के लिए Browser मे Update लाया जाता हैं इसीलिए हमें अपने Browser को Updated रखना चाहिए।
     
  8. साइबर सेल का उपयोग करें
    साइबर सेल एक तरह का सरकारी साइबर सुरक्षा Experts का टीम होता है जो की साइबर अपराधों मे पुलिस की सहायता करती है आजकल साइबर सेल का कार्यालय हर एक क्षेत्र मे खोला जा रहा है ऐसे मे अगर आपके साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध होता है तब आप साइबर सेल के पास जा सकते है।

 ये भी पढ़ें:  इन 12 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से एक दिखाकर कर सकते मतदान,जानें कैसे बनवाएं वोटर आईडी

Tags

Share this story