क्या वजह थी कि लड़के ने दुनिया के सामने अपनी ही बहन से शादी कर ली?

 
क्या वजह थी कि लड़के ने दुनिया के सामने अपनी ही बहन से शादी कर ली?

सिर्फ संविधान ही नहीं बल्कि संस्कृति भी भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम है। इस आयाम में हर रिश्ता का अलग-अलग दर्जा दिया गया है। हालांकि समय-समय पर जैसे संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती है उसी तरह इस रिश्ते और संस्कृति की भी धज्जियां उड़ती रही है।

हाल में ही फिरोज़ाबाद के एक शख्स ने एक सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए इस शख्स ने अपनी चचेरी बहन से ही शादी कर ली। 20 हज़ार रुपये और तोहफ़ों के लालच में इस शख्स ने अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली। व्यक्ति पहले से शादीशुदा और दो बच्चे का बाप है।

मामला यह हैं कि, फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में 11 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाले हर जोड़े को ₹10 हजार का तोहफा और ₹20 अकाउंट में दिया दिया जाता था।

WhatsApp Group Join Now

भीड़ ने इन भाई बहन को पहचान लिया, और शादी रूकवा दी। हिंदू मैरिज ऐक्ट की धारा-5 के मुताबिक़, भाई-बहन, चाचा-भतीजी, चाची-भतीजा या भाई और बहन के बच्चों या दो भाइयों या दो बहनों की शादी प्रतिबंधित है।

https://youtu.be/H1UKQIqsAOI

ये भी पढ़ें: Benefits Of Amla: जिस दिन आपकी सब्ज़ी में आंवले का उपयोग होना शुरू हो गया आधा मेडिकल माफिया भाग जाएगा

Tags

Share this story