जब पीएम मोदी ने विदेश मंत्री को आधी रात फोन कर पूछा-'जागे हो', जयशंकर ने बताई अफगान की कहानी

 
जब पीएम मोदी ने विदेश मंत्री को आधी रात फोन कर पूछा-'जागे हो', जयशंकर ने बताई अफगान की कहानी

तालिबानियों ने जब अफगानिस्तान पर हमला कर दिया था उस समय वहां पर भारतीय भी काफी संख्या में फंसे थे, फिर जब इस बात की जानकारी भारतीय दूतावाज के जरिए मोदी सरकार के पास आई तो हलचल मच गई. फिर प्लान बनाए गए कि आखिर अफगान में फंसे अपने नागरिकों को वहां से कैसे वापस लाया जाए.

इस बात को याद करते हुए ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आज उस रात का एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि 'आधी रात हो चुकी थी … पीएम ने मुझे फोन किया, उनका पहला सवाल था कि 'जागे हो?'… मैंने उनसे कहा है हां सर और बताया कि मदद पहुंच रही है. फिर पीएम ने कहा है कि जब ये कार्य पूरा हो जाए तो मुझे कॉल करना'. बता दें कि ये वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1573151294843297792

तभी 'ऑपरेशन देवी शक्ति' चला मिशन

अफगान में तालिबान के आतंक से बुरी तरह से परेशान नागरिकों को बचाने के लिए भारत द्वारा 'ऑपरेशन देवी शक्ति' चलाया गया था, जिस पर पीएम मोदी लगातार अपनी निगाह बनाए रहे. फिर फ्लाइट्स के जरिए हजारों लोगों को वहां से वापस भारत लाया गया, जिससे भारत ने अपनी मिसाल एक बार फिर पेश कर दी.

इसलिए रखा गया मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति'

दरअसल, तालिबानियों से भारतीय को बचाने के इस मुश्किल मिशन को ऐसा नाम इसलिए दिया गया क्योंकि जैसे 'मां दुर्गा' राक्षसों से बेगुनाहों की रक्षा करती हैं, ठीक उसी तरह से यह मिशन भी उन सब की रक्षा करने के लिए बनाया गया था, जिसका केवल एक ही लक्ष्य था कि सभी बेकसूर लोगों को वहां से निकालना था.

ये भी पढ़ें: हाथ से शौचालय साफ करते दिखे रीवा के सांसद, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले-‘ब्रश तो ले लिए होते’

Tags

Share this story