बीच डिबेट में जब आया पराली का मुद्दा तो “आप” प्रवक्ता को भाजपा और कोंग्रेस ने चौतरफ़ा घेरा, दिल्ली सरकार ने सारा ठीकरा पटाखो पर फोड़ा

 
बीच डिबेट में जब आया पराली का मुद्दा तो “आप” प्रवक्ता को भाजपा और कोंग्रेस ने चौतरफ़ा घेरा, दिल्ली सरकार ने सारा ठीकरा पटाखो पर फोड़ा

हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का सारा ठीकरा दिवाली पर जलने वाले पटाखों पर और हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली के धुएँ पर मंढ़ दिया। पंजाब में होने वाले आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए इस बार दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ हरियाणा से आने वाले पराली को मुद्दा बनाया है।

इस बार पंजाब में जलने वाली पराली पर केजरीवाल सरकार ने चुप्पी साध रखी है, क्योंकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी वहा चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बाद अब पार्टियों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेलने लगी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी जहां इस प्रदूषण के लिए पराली और पटाखों को दोष दे रही है, तो वहीं भाजपा इसके लिए दिल्ली सरकार की नाकामी पर दोष मढ़ रही है।

WhatsApp Group Join Now

एक टीवी डिबेट में भी कुछ इसी तरह से आप, बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता भिड़ते दिखे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक न्यूज़ चैनल पर चल रहे डिबेट शो में भाग लेते हुए कहा कि पलूशन के लिए पराली भी जिम्मेदार है। एंकर द्वारा पूछे गए सवालों पर आप प्रवक्ता ने कहा- “दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने दो दर्जन कदम उठाए हैं।

बीच डिबेट में जब आया पराली का मुद्दा तो “आप” प्रवक्ता को भाजपा और कोंग्रेस ने चौतरफ़ा घेरा, दिल्ली सरकार ने सारा ठीकरा पटाखो पर फोड़ा
Source-RaghavChadda/Twitter

आपने जब भाजपा के प्रवक्ता को कहा कि पराली को रोकने के लिए भाजपा की हरियाणा सरकार से ये डी कंपोडर स्प्रेडर स्प्रे करके पराली जलाने की जितनी भी घटनाएं हैं, उसे कम करिए, तो ये कहते हैं कि आप आइए हमारे साथ बैठिए, आप चाय पीजिए हम आपको सुझाव देंगे”। राघव चड्ढा ने आगे कहा कि जब सॉल्यूशन मौजूद है, जब पूसा बायो डी कंपोजर का स्प्रेडर मौजूद है, तो आप हरियाणा में उसे क्यों नहीं लागू करते।

तो ये जवाब नहीं देंगे। इसी बीच भाजपा के प्रवक्ता आर पी सिंह ने राघव को टोकते हुए बीच में बोलने लगे। जिसके बाद दोनों ओर से गर्मागर्म बहस होने लगे। राघव चड्ढा बीजेपी प्रवक्ता के इस हरकत पर माइक पॉल्यूशन की बात कहने लगे। जिसके बाद एंकर को दोनों के बीच में बोलना पड़ गया। उनके बीच-बचाव के बाद जाकर ये डिबेट फिर से आगे बढ़ सका।

https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1456491132234309641?s=20

इसके तुरंत बाद बीजेपी प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने सात साल में एक भी बस नहीं जोड़ी, जो करना चाहिए था, वो किया नहीं। इसलिए दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। अगर पराली का असर है तो बाकि जगह क्यों नहीं है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बाद जब कांग्रेस प्रवक्ता की इस डिबेट में बारी आई तो उन्होंने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए राघव चड्ढा के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया।

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा- पराली जली बठिंडा में, ना चंडीगढ़ में असर होता है, ना करनाल में, ना पानीपत में असर होता है। सीधे दिल्ली पर सीधा असर हो जाता है, पता नहीं क्या वैज्ञानिक कारण है इसका।

यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा समेत गुरुग्राम के स्थानीय लोगों ने खुले में नमाज़ की जगह की गोवर्धन पूजा, हिन्दू संगठनो ने कहा अब से नमाज़ सड़कों पर नहीं होने देंगे

यह भी देखे:

https://youtu.be/mFP79f3wWzk

Tags

Share this story