जिसकी तुलना होती थी आर्यन खान से, उसके पिता माधवन ने आर्यन को मिली बेल के बाद क्या कहा?

 
जिसकी तुलना होती थी आर्यन खान से, उसके पिता माधवन ने आर्यन को मिली बेल के बाद क्या कहा?

आर्यन खान को बेल मिल चुकी है। इसके बाद भी सोशल मीडिया दो धरों में बटा ही हुआ है। इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग आर्यन खान के जेल होने के बाद से ही शुरू हो गया था।

दक्षिण भारत और उत्तरी भारत में काम कर चुके आर माधवन और उनके बेटे की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह जनेऊ पहने हुए है। इस तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक कैप्शन लिखा हुआ है। इस कैप्शन में आर्यन खान और आर माधवन के बेटे की तुलना की जा रही है उनके धर्म के आधार पर उनके संस्कार के आधार पर।

लगभग बराबर उम्र होने के कारण आर्यन को लगातार माधवन के बेटे वेदांत से कंपेयर किया था। वेदांत और माधवन की जनेऊ पहने फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा था, किआर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नैशनल अक्वैटिक चैम्पियनशिप में 7 मेडल (4 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़) जीते हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AskAnshul/status/1453340397636251655?t=A16bVOGEiNJnVf6op5sI9A&s=19

लोग नीरज चोपड़ा और आर माधवन के बेटे का फोटो दिखाकर शाहरुख और उनके बेटे के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे। आज ऐसे लोगों को आर माधवन ने आज एक इनडायरेक्ट जवाब दे दिया है।

एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा था, 23 साल के नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। और 23 साल के आर्यन को ड्रग्स यूज़ करने के लिए NCB ने अरेस्ट किया है।

https://twitter.com/ActorMadhavan/status/1453682058971189253?t=IFk1xsWjnn_HcH4zW0EOFA&s=19

खुद माधवन ने भी आर्यन की रिहाई के बाद जो ट्वीट किया, वो क्विट एक अलग ही कहानी कह रही है। माधवन ने ट्वीट किया कि भगवान का शुक्र है. एक पिता होने के लिहाज़ से मैं राहत महसूस कर रहा हूं। सब अच्छा और पॉज़िटिव हो।

https://youtu.be/GmPzE791oYA

ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े पर आखिर क्यों बरस रहे नवाब मलिक? ट्वीटर पर शेयर किया अधिकारी का ‘निकाहनामा’

Tags

Share this story