देश के सबसे अमीर व्यक्ति को क्यों बताना पड़ा कि, मैं देश छोड़कर नहीं जा रहा हूं?
अमीर लोगों के देश छोड़ने की बात अब देश में आसान हो चुकी है। नीरव मोदी और विजय माल्या इसका जीता जागता उदाहरण है। अब जो शख्स अखबार के पन्ने में देश छोड़ने के विषय पर पड़ा हुआ है। वह रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी।
लेकिन मुकेश अंबानी का मसला नीरव मोदी और विजय माल्या जैसा नहीं कुछ और ही निकला, जानिए
मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार अखबार में यह सुर्खियां बन गई भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी देश छोड़कर अब विदेश में बसने जा रहे हैं। फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की ओर से बयान जारी कर विदेश बसने की खबरों को पूरी तरह से निराधार और अफवाह करार दिया गया है।
रिपोर्ट में तो यह वायरल कर दिया गया था कि उन्होंने लंदन के बकिंघमशायर, स्टोक पार्क में एक 300 एकड़ की संपत्ति ली, जहां वे परिवार के साथ बसेंगे। अंबानी ने इस साल की शुरुआत में स्टोक पार्क की संपत्ति 592 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
इस खबर के वायरल होने का मुख्य वजह यह था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की कंपनी आरआईआईएचएल ने स्टोक पार्क स्टेट को अधिग्रहण किया था। लेकिन इस संपत्ति का अधिग्रहण इसके गोल्फ और स्पोर्ट रिजॉर्ट को और बेहतर करने के लिए किया गया। इसके लिए स्थानीय नियामकों और निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो रहा है।