'पत्नी बात नहीं मानती है, क्या करूं बहुत परेशान हूं', डायल 112 पर आ रहे अजीबो-गरीब फोन

  
'पत्नी बात नहीं मानती है, क्या करूं बहुत परेशान हूं', डायल 112 पर आ रहे अजीबो-गरीब फोन

लड़ाई-झगड़े या हत्या समेत अन्य मामलों में लोग पुलिस की मदद लेते हैं, ये तो सभी जानते हैं लेकिन इस बार लोग डायल 112 (Dial 112) पर फोन कर पुलिस (Police) से अजीबो-गरीब शिकायतें कर रहे हैं. यानि कि जो लोग इस 112 पर फोन कर रहे हैं वह अपने घर की घरेलू बातें पुलिस को बता रहे हैं, जिसे सुनने के बाद पुलिसकर्मी भी हंसने को मजूबर हो जाते हैं.

जैसे कि एक व्यक्ति का कहना है कि 'साहब पत्नी बात नहीं मानती है, क्या करूं बहुत परेशान हूं'. फिर दूसरा फोन पुलिस के पास आता है वह कहता है कि 'सर पड़ोसी घर के बाहर कूड़ा डाल देते हैं, सफाई वाले गली में नहीं आ रहे, बुलवा देंगे क्या'. इतनी ही नहीं एक व्यक्ति फोन कर रहा है कि 'एक लड़की से फ्रेंडशिप करनी है कैसे कहूं'.

हर महीने 100 से अधिक आते हैं फोन

इस प्रकार पुलिस के पास अजीबो-गरीब फोन कॉल आ रहे हैं, जो कि पुलिस वालों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इन फर्जी कॉल के कारण डायल 112 की लाइन व्यस्त हो जा रही है ऐसे में सच में किसी व्यक्ति को पुलिस की जरूरत होगी तो उसे दिक्कत होगी. उन्होंने बताया कि ऐसे कॉल करने वालों की संख्या महीने में 100 से ज्यादा रहती हैं.

आपको बता दें कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉयल 112 नंबर पर कॉल कर लोग पुलिस की मदद लेते हैं, जैसे किसी के घर या दुकान पर आग लग गई हो या फिर किसी व्यक्ति की लड़ाई आदि. इस प्रकार के किसी भी संकट के समय में व्यक्ति 112 पर कॉल कर मदद ले सकता है. इस नंबर के जरिए समस्या को संबंधित थाने, विभागों और अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है.

Chennai Viral Auto: चेन्‍नई का ये ऑटो नहीं है साधारण, एक साथ देता है इतनी सुविधा

https://youtu.be/Bp6AIRHpT-0

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, पढ़िए नए नियम

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी