क्या वैक्सीन लगवाने वालों की दो साल में हो जाएगी मौत? इस अफवाह से उठा पर्दा

 
क्या वैक्सीन लगवाने वालों की दो साल में हो जाएगी मौत? इस अफवाह से उठा पर्दा

देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) से बचाव के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है. जिससे कोरोना वायरस की इस चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद दो साल में व्यक्ति की मौत हो जाएगी. इस अफवाह और झूठ से सरकारी संस्था पीआईबी ने पर्दा उठाया है. पीआईबी ने बताया कि इस तस्वीर में किया गया दावा फर्जी है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

पीआईबी का कहना है कि सोशल मीडिया पर कोविड के टीके पर फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता को कथित तौर पर उद्धृत करने वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है. पीआईबी ने बताया कि यह तस्वीर में किया गया दावा फर्जी है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने इस अफवाह वाली तस्वीर को आगे फॉरवर्ड न करने की अपील की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1397156705918537729

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि वैक्सीन लगवाने के दो साल के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो जाएगी. किसी भी तरह की वैक्सीन लेने वालों के बचने की कोई संभावना नहीं है. इसमें वायरोलॉजिस्ट के हवाले से ये भी कहा गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उनका इलाज भी नहीं हो सकता है.

इस अफवाह के कारण लोगों में वैक्सीन को लेकर भय व्याप्त हो रहा था. लेकिन सरकारी संस्था पीआईबी ने इस तस्वीर में किए गए दावे को फर्जी बताया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसी किसी भी अफवाह को न तो आगे फारवर्ड करें और न ही इन पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: देश में दूसरी लहर से अब तक 513 डॉक्टर्स की हुई मौत: IMA

Tags

Share this story