World Economic Forum 2023: हर साल क्यों होती है विश्व स्तरीय ये बैठक? जानें इसका उद्देश्य

 
World Economic Forum 2023: हर साल क्यों होती है विश्व स्तरीय ये बैठक? जानें इसका उद्देश्य

World Economic Forum 2023: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) जिसें हिंदी में विश्व आर्थिक मंच कहा जाता है, जिसमें अलग-अलग देशों के कई सारे बड़े नेता शामिल होते हैं. यह विश्व स्तरीय बैठक हर साल विदेश में आयोजित की जाती है. वहीं अगर नहीं जानते हैं कि आखिर क्या मीटिंग को हर साल क्यों आयोजित किया जाता है? /e या फिर इसका उद्देश्य क्या है तो चलिए जानते हैं...

दरअसल, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है. यह संगठन हर साल पॉलिटिकल और बिजनेस नेताओं के साथ ग्लोबल इकोनॉमी को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करता है. जिसमें राजनीतिक, आर्थिक से लेकर सामाजिक और पर्यावरण सरोकार शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

16 विकासशील देशों के साथ होती है बैठक

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सदस्य ही इस संगठन को चला रहे हैं. यह बैठक 16 विकासशील देशों के साथ आयोजित की जाती है. इसमें अफ्रीका, पूर्वी एशिया और लैटिन अमेरिका में, लेकिन दावोस, स्विट्जरलैंड शामिल हैं. इकोनॉमिक फोरम की बैठक, सदस्यों और जनता के लिए नए मुद्दों, ट्रेंड और संगठनों को चर्चा के लिए पेश करती हैं. माना जाता है कि यह कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र के निर्णय लेने को प्रभावित करते हैं.

बैठक का ये है उद्देश्य

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एनुअल मीटिंग का उद्देश्य है दुनिया के सबसे शक्तिशाली निर्णय निर्माताओं को नियमित आधार पर एक साथ लाकर दिन की गंभीर समस्याओं पर चर्चा करना. साथ ही विचार करना कि आखिर इन चुनौंतियो से कैसे निपटा जाए. बता दें कि विश्व आर्थिक मंच के पास निर्णय लेने की कोई शक्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र के सीएम शिंदे बीच में छोड़ेंगे दौरा, फडणवीस ने कैंसिल की अपनी यात्रा, जानें कारण

Tags

Share this story