World Inequality Report 2022: भारत के शीर्ष 10 फीसदी अमीर लोगों की आय भारत की कुल आय का 57 फीसदी है, पढ़िए दिलचस्प रिपोर्ट
World Inequality Report 2022 : विचारधारा का जन्म आय के बंटवारे से पैदा होता है। आय यानी रूपया। रुपए के इस बंटवारे में भारत का स्थान बहुत ही पीछे हैं। मतलब भारत दुनिया में सबसे असमान देशों में शामिल किया गया है। चलिए जानते हैं किस वजह से रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
विश्व असमानता रिपोर्ट 2022' के अनुसार, भारत के टॉप 10 फीसदी अमीर लोगों की कमाई भारत की कुल कमाई का 57 फीसदी है, जबकि शीर्ष 1 फीसदी अमीर देश की कुल कमाई में 22 फीसदी हिस्सा रखते हैं। वहीं इस सबके विपरीत नीचे के 50 प्रतिशत लोगों की कुल आय का योगदान घटकर महज 13 फीसदी पर रह गया है।
विश्व असमानता रिपोर्ट 2022' की मानें तो भारत में एक तरफ अमीर अमीरी तरफ बढ रही है दूसरी तरफ गरीब गरीबी और बढ़ रहा है। रिपोर्ट से प्राप्त आंकड़े के अनुसार देश के जवान आबादी की औसत राष्ट्रीय इनकम 2 लाख 4 हजार 200 रुपए सालाना है। इनमें से नीचे के 50 फीसदी लोग 53,610 रुपए कमाते हैं, जबकि शीर्ष 10 फीसदी वयस्क औसतन 11,66,520 रुपये कमाते हैं।
इस रिपोर्ट को तैयार किए हैं लुकास चांसल और समन्वयित किया गया है प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी, इमैनुएल सैज और गेब्रियल ज़ुकमैन के द्वारा।