Wrestler Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा UWW, IOA और WFI को कर सकता है बैन

 
Wrestler Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा UWW, IOA और WFI को कर सकता है बैन

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान कल हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने गए थे. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंचे और उनके कहने पर पहलवानों ने फिलहाल मेडल बहाने का फैसला टाल दिया है. अब इस पूरे प्रकरण पर अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने संज्ञान लिया है. उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए बयान जारी किया है.

UWW ने कहा है कि वो पहलवानों के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें उनकी स्थिति और सुरक्षा के बारे में पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहलवानों की चिंताओं के निष्पक्ष और न्यायपूर्ण समाधान के लिए UWW पूरा समर्थन करेगा. इसके अलावा शुरू में जो 45 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई थी उसका सम्मान रखते हुए IOA और WFI की समिति से भी अगली आम सभा के बारे में और जानकारी का अनुरोध किया जाएगा. अगर ऐसा नही होता है तो यूडब्ल्यूडब्ल्यू महासंघ और WFI को निलंबित कर सकता है, जिससे एथलीटों को तटस्थ ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1663602504322662404?s=20

क्या है पूरा मामला? (Wrestler Protest)

देश के शीर्ष पहलवानों ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी. पहलवानों की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना (Wrestlers Protest) खत्म हो गया. हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: New Parliament Inauguration- PM Narendra Modi ने संसद भवन का लोकार्पण, ‘सेंगोल’ को किया स्थापित

Tags

Share this story