यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मिशन रोजगार के तहत राज्य के दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को अगले तीन-चार साल में नौकरी और रोजगार मिलेगा.सीएम योगी ने ‘लखनऊ कौशल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है. इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा.
योगी ने कहा कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है. सारे अभियान को मिलाकर जब हम काम करेंगे तो आने वाले तीन-चार साल में प्रदेश के दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी और रोजगार से जोड़ने में सफल रहेंगे. महोत्सव में 112 कंपनियों की मौजूदगी यह साबित करती है कि हमारे पास क्षमता है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की घोषणा की थी तो लोगों को यह लगता था कि यह मिशन क्या कर पाएगा. आज करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को इस मिशन ने एक नई उड़ान, पहचान और मंच दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 6 वर्ष के अंदर 16 लाख युवाओं का पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवा योजन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट किया है.
ये भी पढ़ें: CBI Raid- बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला