युवक ने 'मजाक' में पोस्ट किया बच्चे का अश्लील वीडियो, एनसीआरबी की शिकायत पर पहुंचा जेल

 
युवक ने 'मजाक' में पोस्ट किया बच्चे का अश्लील वीडियो, एनसीआरबी की शिकायत पर पहुंचा जेल

हर जागरूक व्यक्ति को यह पता है कि मजाक में भी अगर कोई बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है क्योंकि एनसीआरबी ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखता है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर से बाहर आए ऐसे में एक सेवानिवृत्त सिपाही के बेटे को जेल जाना पड़ गया है. असल में युवक ने सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का अश्लील वीडियो 'मजाक' के तौर पर अपलोड किया था.

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक कॉलेज के छात्र को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के कारण पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. दरअसल, एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की शिकायत पर पुलिस ने युवक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

WhatsApp Group Join Now

कांकेर शहर के शिवनगर निवासी प्रवीण साहू पर पिछले साल अप्रैल में एक छोटे बच्चे का मुर्गे के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो पोस्ट करने का आरोप है. इस वीडियो को पोस्ट करने के कारण युवक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी क्राइम का दोषी पाया गया और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

कांकेर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो एनसीआरबी तक पहुंच गया था. वीडियो की जांच करने पर कांकेर में अपलोड पाया गया, इसकी सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस को दी गई, तब पुलिस ने प्रवीण साहू नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल देशभर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एनसीआरबी ने अभियान चलाया है. एनसीआरबी की स्पेशल सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिग से जुड़ी अश्लील पोस्ट पर नजर रखती है. एक जानकारी के मुताबिक भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में साइबर अपराध के मामलों में 11 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War Live: यूक्रेन में घुसी रूसी सेना, गोलाबारी में 7 की मौत और 9 घायल 

 

Tags

Share this story