Travel Tips: पहाड़ों पर गाड़ी से घूमने का है प्लान तो रुक जाइए क्योंकि ये खबर सिर्फ आपके लिए है...

 
Travel Tips: पहाड़ों पर गाड़ी से घूमने का है प्लान तो  रुक जाइए क्योंकि ये खबर सिर्फ आपके लिए है...

Travel Tips: इस तपती चिलचिलाती गर्मी में हर कोई घूमने जाना जाता है। खासकर ऐसी जगहों पर जहां का मौसम ठंडा ठंडा कूल कूल हो। ताकि इस गर्मी में कुछ तो राहत मिल सके। ऐसे में हिल स्टेशन गर्मी में घूमने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होते हैं।

आपमें से बहुत लोग नैनिताल, मसूरी, देहरादून (Mussoorie, Dehradun) जैसे हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे होंगे, अगर आप भी ऐसी जगहों पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यहां जाने की तैयारी करने से पहले कुछ Travel Tips का जरूर ध्यान रखना चाहिये, ताकि आपकी पिकनिक या हॉलीडे मजेदार हो और आपको सफर के वक्त या वहां घूमते वक्त किसी तरह की भी कोई तकलीफ न आए।

Travel Tips: मौसम का रखें ध्यान

Travel Tips: पहाड़ों पर गाड़ी से घूमने का है प्लान तो  रुक जाइए क्योंकि ये खबर सिर्फ आपके लिए है...
image credits :unsplash

पहाड़ों पर अपनी कार से घूमना वाकई में एक शानदार एक्सपीरियंस है। लेकिन कई बार आपके अच्छे-खासे प्रोग्राम को पहाड़ों का बिगड़ता मौसम और खराब कर सकता है। ऐसे में आपको अगर अपनी ट्रिप को सफल बनाना है, तो जिस भी डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं वहां के मौसम के बारे में सारी जानकारी ले लें। उदाहरण के तौर पर कहीं पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश तो नहीं हो रही है , किसी तरह की कोई आंधी-तूफान की आशंका तो नहीं है, क्योंकि ऐसे मौसम में पहाड़ों पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं तो कई बार नदियों में उफान आने और पहाड़ों के जगह से दरकने का भी खतरा रहता है।

WhatsApp Group Join Now

Travel Tips: कार को पूरी तरह रखें फिट 

हिल स्टेशन पर जाते वक्त सबसे जरूरी बातों में से एक है कार को पूरी तरह फिट रखना। इससे हमारा मतलब है कि गाड़ी की सर्विसिंग करवा कर इंजन ऑयल से लेकर ब्रेक ऑयल तक का हर किसी चीज़ का ध्यान रखें। गाड़ी के टायर्स में प्रेशर की जांच जरूर करवा लें इसके अलावा स्पेयर व्हील या स्टेपिनी को भी सही करवा कर रखें। इस बात की भी जांच कर लें की गाड़ी में कहीं से कोई आवाज़ तो नहीं आ रही क्योंकि हिल स्टेशन पर गाड़ी थोड़ी ऑफ रोड पर भी चलती है, जिस वजह से यदि कार का कोई पार्ट ढीला हो तो गड्ढो की वजह से टूट कर गिर सकता है।

Travel Tips: ब्रेक और गियर का इस्तेमाल

 ऐसा नहीं है कि पहाड़ी इलाकों में कार चलाने के लिए एक खास ट्रेनिंग की आवश्यकता है। लेकिन यह भी सही बात है कि पहाड़ पर एक छोटी सी गलती आपको बड़े जोखिम में डाल सकती है, इसलिए ड्राइविंग के वक्त आपको गियर और ब्रेक के इस्तेमाल की सही जानकारी होना आवश्यक है। पहाड़ी इलाकों के रास्ते खड़े, ढलान और खतरनाक मोड़ो से भरे होते है. इसीलिए खड़ी ढलान पर चढ़ते या नीचे उतरते समय ब्रेक का उपयोग कम करें और दूसरे या तीसरे गियर का इस्तेमाल करें . ढलान से उतरते वक्त कभी-भी एक दम से ब्रेक न लगाएं ऐसा करने से पीछे वाली गाड़ी आपकी कार को टक्कर मार सकती है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है .

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: बुढ़ापे से रहना है दूर तो बस कर ले इसका इस्तेमाल, हमेशा जवां रहेगी आपकी त्वचा

Tags

Share this story