जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..

 
जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..

हर कोई एक बार फॉरेन टूर जरूर करना चाहता है। लेकिन बात अटक जाती है भारी भरकम बजट और लंबे सफर पर। लेकिन अब आप टेंशन ना लें क्योंकि हम बता रहे हैं ऐसी 6 International Destination के बारें में जहां पर आप 2 से 4 घंटे में विदेशी यात्रा पर जा सकते हैं। आईये जानते हैं ऐसे International Destination के बारें में-

सिर्फ दो घंटे में पहुंचे नेपाल

जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..
source: pexels

नेपाल भारत का सबसे नजदीक International Destination है बल्कि बहुत बजट में भी है। सुकून के पल, प्राकृतिक सौंदर्य और ऊंची ऊंची चोटियों को देखने के लिए आप राजधानी दिल्ली से नेपाल का हवाई सफर दो घंटे में कर सकते हैं।

सिर्फ तीन घंटे में पहुंचे दुबई

WhatsApp Group Join Now
जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..
SOURCE: PEXELS

कहीं जाएं ना जाएं लेकिन एक बार दुबई जरूर जाएं। एक ट्रेवेलर के लिए दुबई बेस्ट ट्रैवलिंग डेस्टिनेंश प्लेस है। यहां की लग्जरी लाइफस्टाल, प्राइवेट आइलैंड, डेजर्ट सफारी का अनुभव करने के लिए आपको नई दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा।

सिर्फ चार घंटे में पहुंचे मालदीव

जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..
source: pexels

हनीमून के लिए जाने वाले कपल के लिए मॉलदीव पंसदीदा International Destination बनकर उभरा है। समुद्री तट और बेहद सुंदर आइसलैंड पर रोमांटिक पलों का मजा लेने वालों को लिए यह जगह शानदार साबित होती है। नई दिल्ली से आप सिर्फ चार घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।

सिर्फ साढ़े चार घंटे में पहुंचे सेशेल्स

जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..
source: pexels

खूबसूरत समुद्री एरिया, प्रकृति का सुंदर नजारा, माइंड ब्लोइंग कोरल रीफ आदि आपके मन को फ्रेश कर देगी। सेशेल्स उन International Destination में से एक है जो पूरी दुनिया में आकर्षित करता है। मिस विजटिंग माहे आना बिल्कुल ना भूलें। भारत से फ्लाइट से पहुंचने में साढ़ें चार घंटे का समय लगता है।

सिर्फ साढ़े चार घंटे में पहुंचे सिंगापुर

जितनी देर में पहुंचेंगे एक से दूसरे शहर, उससे भी कम समय में घूम आएंगे इन International Destination पर..

अगर आप टेंशन फ्री और मस्त लाइफ जीना चाहते हैं तो सिंगापुर आपके बहुत बेहतर जगह है। यह दूसरी जगहों के मुकाबले भारतीय के लिए सस्ता पड़ता है। सिंगापुर ट्रिप के लिए दिल्ली से आपको केवल साढ़े चार घंटे का सफर तय करना पड़ेगा।

सिर्फ चार घंटे में पहुंचे थाईलैंड

थाईलैंड टूरिस्ट को बहुत ज्यादा ही पसंद आता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपके मन को भा जाएगा और वापस आने की इच्छा नहीं होगी। अगर आपके मन में भी थाईलैंड घूमने की इच्छा है तो यह International Destination दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूर पर है।

यह भी पढ़ें- रोजाना की रूटीन में शामिल करें ये चीजें और एक हफ्ते में फट से हो जाएगा Weight Loss

Tags

Share this story