Aam Panna Recipe: गर्मी में लग गई है लू, जानें इसका इलाज, बॉडी टेम्प्रेचर भी जाएगा मेंटेन, नोट करें रेसिपी

 
Aam Panna Recipe: गर्मी में लग गई है लू, जानें इसका इलाज, बॉडी टेम्प्रेचर भी जाएगा मेंटेन,  नोट करें रेसिपी

Aam Panna Recipe:  आम पन्ना को समर आइडियल ड्रिंक भी कहा जाता है। चिलचिलाती धूप और हीट वेव से बचाने वाला यह खट्टा- मीठा पेय बरसों पुराना भारतीय पेय है। आम का मौसम शुरू होते ही आम पन्ना स्ट्रीट पर मिलना शुरू हो जाता है। यह खट्टा मीठा पेय केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। सीखें इसकी रेसिपी

तैयारी का समय

10 मिनट बनाने का समय

15 मिनट सर्विंगः 3 लोगों के लिए

बनाने के लिए सामग्री

  • हापुस आम एक नग
  • लंगड़ा आम एक नग
  • नमक
  • शक्कर स्वादानुसार
  •  काला नमक एक छोटा चम्मच
  •  जलजीरा एक छोटा चम्मच
  •  कैरी का पल्प आधी कैरी का
  •  गुलाब का शर्बत एक छोटा चम्मच
  •  चाट मसाला एक छोटा चम्मच,
  • पनीर के छोटे- छोटे टुकड़े एक बड़ा चम्मच
  •  आइस क्यूब, पुदीने की पत्तियां

बनाने की विधि

  • आमों की कतरन कर मिक्सी में चला लें।
  • कैरी का पल्प, नमक, शक्कर, काला नमक, जलजीरा, गुलाब का शर्बत, चाट कैलोरी मसाला मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • फ्रिज में ठंडा कर आम की कतरन एवं शेष सामग्री डालकर आम पना का मजा लें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story