Afgaan Paneer Tikka: घर में आ गए हैं मेहमान तो सिर्फ 15 मिनट में बनाकर खिलाएं अफगानी पनीर टिक्का की ये रेसिपी

 
Afgaan Paneer Tikka: घर में आ गए हैं मेहमान तो सिर्फ 15 मिनट में बनाकर खिलाएं अफगानी पनीर टिक्का की ये रेसिपी

पनीर तो हर किसी को पंसद होता है। पनीर से आप कई तरह की यूज कर सकते हैं। अगर आपको कोई डिश नहीं समझ आ रही है तो आप बनाइए Afgaan Paneer Tikka की ये रेसिपी। जिसे आप चाहे तो स्टार्टर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर मेन कोर्स में भी परोस सकती हैं। यह डिश आपके घर आए हुए मेहमानों को बहुत पसंद आएगी। तो चलिए हम आपको परफेक्ट अफगानी पनीर टिक्का बनाने के आसान तरीके के बारें में बताते हैं।

Afgaan Paneer Tikka बनाने की सामग्री

पनीर-250 ग्राम

इलायची-2 से 4

काजू-5 से 6 (भीगे हुए)

नमक-स्वादानुसार

क्रीम-1 कप

काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच

मक्खन-1 चम्मच

खसखस-2 चम्मच (भिगा हुआ)

धनिया पत्ता-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

Afgaan Paneer Tikka बनाने का तरीका-

-अफगानी पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर टुकड़े लें और उसे बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।

WhatsApp Group Join Now

-इसके बाद इसके बाद इस पनीर में क्रीम मिक्स करें।

-इसके बाद इसमें काली मिर्च पाउडर, मक्खन, नमक, खसखस डालकर उसे मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें।

-आधा घंटा रखने के बाद उसे ओवन में पकने के लिए डालें।

-ओवन में डालने से पहले ओवन को 220 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर दें।

-इसके बाद इसे 15 मिनट तक पकाएं।

-जब यह पक जाए तो इसे निकाल लें।

-आपका अफगानी पनीर टिक्का अब गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें- Cucumber Side Effect: खीरा खाने के बाद ना पीएं पानी वरना डॉक्टर के पास लगाने पड़ जाएंगे चक्कर

Tags

Share this story