Covid-19 से ठीक होने के बाद 'प्याज में महसूस हो रही अंडे की बदबू', जानें क्या है ये अजीब बीमारी
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है. लेकिन अब भी इसका खतरा टला नहीं है. वहीं कोरोना को मार देकर ठीक होने के बाद ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगज ने लोगों को चिंता में डाला और अब एक ऐसी अजीब बीमारी सामने आ रही है कि जो कि उन लोगों को हो रही है जो कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इन लोगों को प्याज में अंडे की बदबू महसूस हो रही है. अब सवाल यह है कि यह कौन सी बीमारी है आइए जानते हैं इसके बारे में...
रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ लोगों को अलग तरह की गंध और स्वाद की समस्या सामने आ रही है. कोविड होने के बाद कुछ लोगों को प्याज से सड़े अंडे की बदबू, कॉफी से सड़े हुए मीट, प्याज और लहसुन का स्वाद आने में समस्या आ रही है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस समस्या का नाम पैरोस्मिया (Parosmia) है. हालांकि इसमें ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है.
ये है डॉक्टरों का कहना
डॉक्टरों का कहना है कि पैरोस्मिया की शिकायत पहले भी कई लोगों को चुकी है, लेकिन कोरोना होने के बाद से इन मामलों में अचानक से वृद्धि देखने को मिल रही है. न्यूयार्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट में लिखा है कि एक अमेरिकी महिला ने ब्रश करते समय प्याज और लहसुन की बदबू आने की समस्या हुई.
महिला को लगा कि उन्हें यह समस्या ब्रश या टूथपेस्ट में खराबी होने से आ रही है, फिर दोनों को जब उन्होंने बदल दिया लेकिन समस्या बरकारार रही तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद पता चला कि उन्हें पैरोस्मिया की समस्या हुई है.
वहीं इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना से रिकवरी होने के बाद पैरोस्मिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डॉक्टरों के मुताबिक जिन लोगों को कोरोना होने के दौरान गंध और स्वाद न आने की समस्या रह चुकी हो, उन लोगों में पैरोस्मिया का खतरा ज्यादा रहता है. आपको बता दें कि अब तक कोविड-19 से ठीक होने के बाद पैरोस्मिया की समस्या 268 लोगों को हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: चिंपैंजी और महिला के बीच चल रहा था लंबे समय से ‘अफेयर’! चिड़ियाघर वालों को पता चला तो कर दिया बैन