comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHealth Tips: इस मौसम में खांसी-जुकाम की अनदेखी सेहत पर पड़ सकती है भारी, तुरंत राहत देगा ये आयुर्वेदिक उपाय

Health Tips: इस मौसम में खांसी-जुकाम की अनदेखी सेहत पर पड़ सकती है भारी, तुरंत राहत देगा ये आयुर्वेदिक उपाय

Published Date:

Health Tips: बदलते मौसम में कई सारे लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। खासकर के ठंड में  इसकी शुरुआत सर्दी-जुकाम और गले की खराश से होती है. ऐसी ही हालत में आप चाय बहुत अच्छी लगती है. हालांकि अगर आप तुलसी की चाय पिएं तो आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल सकता है. तुलसी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें आइसोटीन, सोर्बिटोल, मैंगनीज, फोलेट आदि मौजूद होते हैं, जो डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करते हैं।  आइए जानते हैं कि तुलसी की चाय को कैसे बनाया जाता है और इसके ज्यादा गुण पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें।

इन बातों का रखें ध्यान

source: pixabay

कैसे बनाए तुलसी की चाय


सबसे पहले एक बाउल में पानी को उबाल लें और फिर उसमें तुलसी की 8-10 पत्तियां डालें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी अदरक और इलायची भी डाल सकते हैं।  अब चाय को 10 मिनट तक और उबालें. जब चाय अच्छी से उबल जाए तो उसे छान कर पी लें।

तेज न करें चायपत्ती


अगर आपको तुलसी की चाय के ज्यादा फायदे चाहिए तो चाय में कम चायपत्ती का इस्तेमाल करें ताकि तुलसी का टेस्ट भी चाय में आए।

चीनी की जगह गुड़ डालें


अगर आप तुलसी की चाय में चीनी की जगह गुड़ डालते हैं तो आपको ज्यादा फायदे मिल सकते हैं। गुड़ की चाय ठंड के दिनों में बेहद फायदेमंद होती है।

काली मिर्च


अगर आपको अगर खांसी-जुकाम और गले की खराश से जल्द राहत पाना है तो तुलसी की चाय में काली मिर्च भी डालें. इससे चाय का स्वाद बढ़ जाएगा और जकड़ी हुई नाक भी ठीक हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bridal Mehndi Designs 2022: आपके परिवार में भी होने वाली है शादी तो देखिए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते रह जाएंगे सारे मेहमान

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...