Bakra Eid Mehndi Designs 2023: ईद पर लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन, हाथ लगेंगे इतने सुंदर कि मनमोह लेंगे आप

Mehndi Design: मेहंदी लगाया जाना सिर्फ वेडिंग सीजन तक ही सीमित नहीं रहता है। बल्कि यहां हर बड़े त्यौहार पर भी महिलाएं अपने हाथों को हिना से सजाती नजर आती हैं। ईद आने वाली है और लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं। हम आपके बता रहे ईद के पर्व पर खास मेहंदी डिजाइन।
- जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन
यदि आप अपनी उंगलियों को भरना चाहती हैं तो आपके लिए जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगी. यह मेहंदी डिजाइन कोई भी आसानी से तथा कम समय में ही लगा सकता है. यह डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ा देगी.
- फूल की बेल वाली मेहंदी डिजाइन
उंगलियों पर फूलों की बेल भी काफी अच्छा लुक देती है. अगर किसी को मेहंदी लगाने की अच्छी खासी जानकारी नहीं है तो वह भी इस फूलों वाली डिजाइन आसानी से लगा सकते हैं.
- डॉट वाली मेहंदी डिजाइन
डॉट वाली डिजाइन आज के समय में काफी पसंद की जा रही है. डॉट में लटकन, फूलों आदि डिजाइन बनाकर उंगलियों को भर दिया जाता है। इस डिजाइन में और भी कई सारे मेहंदी डिजाइन को जोड़कर अपनी फिंगर मेहंदी को खूबसूरत बना सकते हैं।
- पत्ती वाली मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन आप अपनी उंगलियों पर केवल 5 मिनट में ही लगा सकते हैं. इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको अपनी उंगली पर एक सीधी रेखा खींचकर उस के दोनों तरफ पत्तियां बनाना शुरू कर दें. इस प्रकार की डिजाइन में पत्तियों का अंदर किसी नुकीले चीज से फैला भी सकते हैं.
- चेक वाली मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपनी उंगलियों को कम समय में भरना चाहते हैं तो चेक वाली मेंहदी डिजाइन भी आपके लिए खास रहेगी। इसमें आप कोई भी पहले आकार बना ले, फिर उसे चेक डिजाइन से भर दें।अपनी चेक डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए आप उसमें बेल डिजाइन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
इस प्रकार यह फिंगर मेहंदी डिजाइन आपकी उंगलियों को एक बेहतरीन लुक देने के लिए काफी मददगार साबित होंगी।
यह भी पढ़ें- Musk Melon Kheer: लंच के बाद डिजर्ट खाने का है मन तो बनाएं खरबूज की खीर, एक नहीं दो दो कटोरी हो जाएगी खत्म