Beauty Tips: Sun Tan से बचने के लिए घर बैठें करें ये झटपट उपाय, टैनिंग हो जाएगी मिनटों में दूर

 
Beauty Tips: Sun Tan से बचने के लिए घर बैठें करें ये झटपट उपाय, टैनिंग हो जाएगी मिनटों में दूर

गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या बहुत ज्यादा होती है। बाहर निकलते है चेहरे से लेकर हाथ पैर तक सब झुलस जाते हैं। टैनिंग की वजह से बाहर निकलने में शर्म आने लगती है। ऐसे में स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू और इफेक्टिव उपायों का सहारा ले सकती हैं। आइए जानें क्या हैं ये Beauty Tips For Sun Tan जिनसे आप हाथ और पैरों की टैन से छुटकारा पा सकती हैं।

दही, शहद और बेसन का Sun Tan face mask लगाएं

अगर आपको काले हाथ-पैरों के रंग में सुधार करना है तो आपको कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी। आप दही, बेसन और शहद का पैक बनाकर हाथों और पैरों में लगाएं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही रंग को हल्का भी करता है। दही प्राकृतिक सन टैन रिमूवर है क्योंकि यह दाग धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद कर सकता है और त्वचा से तैलीयपन को भी कम करता है। वहीं बेसन एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, इसलिए यह एक अच्छा बॉडी स्क्रब भी है और शहद त्वचा को साफ करता है और कोमल बनाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Beauty Tips: Sun Tan से बचने के लिए घर बैठें करें ये झटपट उपाय, टैनिंग हो जाएगी मिनटों में दूर
source: pixabay

Beauty Tips For Sun Tan

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

धूप में निकलने से पहले हमें सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाना चाहिए। आप चाहे घर से बाहर हैं या फिर घर के अंदर, अपने चेहरे, हाथ और पैरों पर अच्छी तरह हाई एसपीएफ वाली सनस्क्रीन लगानी चाहिए। 

नाइट क्रीम लगाना ना भूलें

रात को सोने से पहले आपको अपने हाथ और पैरों में अच्छी क्रीम लगानी चाहिए। एक ऐसी क्रीम जिसमें विटामिन-सी, लिकोराइस, अल्फा-अर्बुटिन, मलबेरी और कोजिक एसिड आदि होने चाहिए।

विटामिन सी सप्लीमेंट को करें शामिल

विटामिन सी का सेवन जरूर करना चाहिए। यह डैमेज त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है। साथ ही झुर्रियों और रेखाओं को कम करने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें-Mango Halwa के आगे सबका स्वाद पड़ जाएगा फीका..आज ही ट्राए करें ये स्वीट डिश

Tags

Share this story