Curd Rice: गर्मी में खाना बनाने का नहीं है मन तो झटपट बना लें दही और चावल की ये रेसिपी

 
Curd Rice: गर्मी में खाना बनाने का नहीं है मन तो झटपट बना लें दही और चावल की ये रेसिपी

दोपहर में खाना बनाने का मन नहीं है तो आज एक ऐसी आसान रेसिपी बताते हैं जो खाने में बहुत हल्की होगी और बनाने में भी आसान रहेगी। ये है दही चावल से बनी हुई एक स्वादिष्ट रेसिपी। जिसमें आप दही और चावल के साथ उड़द की दाल, राई, मिर्च, धनिया पत्ती और उबले हुए चावल के अतिरिक्त तड़के के साथ तैयार कर सकते हैं। यह दक्षिण भारतीय डिश Curd Rice की रेसिपी आप चाहे तो लंच या डिनर किसी भी समय बना सकती है। आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं इसे।

Curd Rice बनाने की सामग्री

  •  1 कप चावल
  •  1/2 छोटा चम्मच - हिंग
  •  3 कप - पानी
  •  1/2 कप - दही
  •  1/2 कप दूध
  •  2 - लाल मिर्च
  •  1 गाजर
  •  1 छोटा चम्मच - अदरक
  •  1 - हरी मिर्च
  •  1 छोटा चम्मच नमक
  •  2 गुच्छा करी पत्ता
  •  1 गुच्छा हरा धनिया
  •  2 चम्मच तेल
  •  2 चम्मच सरसों के दाने
  •  1 छोटा चम्मच चना दाल
  •  2 चम्मच उड़द की दाल

Curd Rice बनाने की विधि

  1. चावल और पानी को एक साथ डालकर प्रेशर कुक करें।
  2. प्रेशर कुक्ड चावलों को थोड़ा सा मिक्स कर लें ताकि वह नरम हो जाएं।
  3. इसमें दही और दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  4. गाजर, हरी मिर्च, अदरक, नमक और हरा धनिया डालें। सामग्री को अच्छी तरह से हिलाएं।
  5. अब एक पैन लें, गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल डालें।
  6. तड़का बनाने के लिए राई, चना दाल, उड़द की दाल, कड़ी पत्ता, लाल मिर्च और हींग को एक साथ मिलाएं।
  7. इन्हें अच्छे से भून लें।
  8. परोसने के लिए दही चावल को एक प्याले में निकालिये और उसके ऊपर तड़का डालिये।

यह भी पढ़ें- Cucumber Side Effect: अगर रोज खाते हैं खीरा तो रूक जाइये…क्योंकि आपकी सेहत को हो रहे हैं ये बड़े नुकसान

Tags

Share this story