Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन पार्लर जैसा ही आ जाएगा निखार, एलोवेरा से ऐसे करें फेशियल
 

 
Karwa Chauth 2023


Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश ,गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है ।1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा। इस दिन से पहले महिलाएं अपने चेहरे की रंगत को निखारने का हर संभव प्रयास भी करती हैं और पार्लर से महंगे फेशियल भी करवाती हैं। हालांकि, बिना खर्च में आप घर पर एलोवेरा की मदद से फेशियल कर सकते हैं। इस फेशियल को करते ही आपको फ्लॉलेस और निखरी त्वचा मिलेगी। यहां देखें फेशियल करने के आसान स्टेप्स।

घर पर करें फेशियल 

1 क्लींजिंग

फेशियल की शुरुआत हमेशा क्लींजिंग से होती है। इसके लिए आपको एक एलोवेरा की जरुरत होगी। एलोवेरा एक क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करता है। चेहरे से गंदगी को साफ करने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करें और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। एक मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर चेहरे को गीले टिशू ले साफ करें। 

WhatsApp Group Join Now

2 स्क्रबिंग कर अच्छे से साफ करें

जब चेहरा अच्छे से साफ हो जाए तो स्क्रबिंग करें। इसके लिए कॉफी, शहद और एलोवेरा को एक साथ मिक्स करें। फिर अपनी हाथ पर थोड़ा-थोड़ा लें और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। यह स्क्रब चेहरे की डेड स्किन को अच्छे से साफ करता है। यही वजह है कि इस फेशियल के दूसरे ही स्टेप में आपको चेहरे पर चमक दिखने लगती है। 

3 मसाज करें

 स्क्रब चेहरे पर थोड़ा हार्थ होता है। ऐसे में स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने के लिए मसाज जरूरी है। इसलिए एलोवेरा जेल में दही के साथ पपीते के पल्प को मिलाएं और एक मसाजिंग क्रीम की तरह बनाएं। इसे अच्छे से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अपनी उंगलियों को नाक के पास, आंख के पास, माथे और गाल पर अच्छे से चलाएं। फिर गुनगुने पानी में टिशू डिप करें और उससे चेहरे को साफ करें।  

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम


 

Tags

Share this story