Beauty Tips: गर्दन के कालेपन की काट है ये होम रेमेडी, सोने की तरह चमक जाएगी आपकी स्किन
May 5, 2022, 16:00 IST
गर्मी आते ही पसीना शुरू हो जाता है। ऐसे में जहां जहां पसीना अधिक होता है वहां कालापन जमने लगता है। ऐसे में कभी आपने अपनी गर्दन पर गौर किया है जो पसीने कारण काली पड़ रही है। लेकिन आपके पास समय की किल्लत है तो आप घर पर ही कुछ आसान होम रेमेडी के साथ गर्दन के कालेपन को ठीक कर सकते हैं। तो चलिए चलते हैं आपके किचन में और Beauty Tips से ठीक करते हैं गर्दन की रंगत।
इन Beauty Tips से गर्दन के कालेपन को कम करें-
- एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है। यह आपको आसानी से किचन गार्डन में मिल जाएगा। काले पन को कम करने के लिए आपको ऐलोवरेरा की पत्ती से जेल निकालकर 15 से 20 मिनट लगाना है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है। इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है।
- एप्पल साइडर विनेगर से भी गर्दन का कालापन कम होता है। आपको दो बड़े चम्मच सेब का सिरका लेना है और चार बड़े चम्मच पानी में अच्छे से मिला लें। फिर इसे गर्दन के कालेपन पर रूई की मदद से लगा लें, इसके 10 मिनट बाद धुल लें। आपको बेहतर परिणाम जल्द मिलेंगे।
- आलू का रस भी गर्दन के काले घेरों को कम करने में मददगार होता है। इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो गर्दन की त्वचा को चमकदार बनाते हैं। आपको आलू कद्दूकस करना होगा फिर उसके रस को निचोड़ कर कॉटन की मदद से गर्दन के चारों तरफ लगा लेना है। कुछ दिन ऐसे करते रहने से यकीनन गर्दन का कालापन दूर भागेगा।
- बेकिंग सोडा बहुत कमाल की चीज है। यह भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करेगा। बस आपको दो से तीन बड़े चम्मच सोडा को लेना है और पानी की मदद से पेस्ट तैयार करना है। फिर इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब सूख जाए तो गीले हाथों से मसाज करते हुए इसे साफ कर लें। इसके बाद गर्दन को मॉइस्चराइज करना बिल्कुल न भूलें
यह भी पढ़ें- Health Tips: आखिर क्यों पहले भिगोया जाता है आम? नहीं किया ऐसा तो परेशानी में पड़ जाओगे आप