Zincovit Tablet: विटामिन की कमी के लिए सबसे जानदार उपाय है ये टैबलेट, आजमाएं जरूर

 
Zincovit Tablet:  विटामिन की कमी के लिए सबसे जानदार उपाय है ये टैबलेट, आजमाएं जरूर

कई बार हम बीमार होते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं जो हमें हमारी बीमारी के अनुसार दवाई खाने का परामर्श देते है। लेकिन जब हमें कोई बीमारी नहीं होती है मगर फिर भी हमें लगता है कि हमारा शरीर हमारा साथ नहीं दे रहा, यानि कहीं ना कहीं आप बीमार या कमजोर महसूस कर रहे होते हैं। जिसका सीधा मतलब है आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी।

ऐसे में एक टेबटेल जो आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स को दूर करती है वह है- Zincovit Tablet। आपको बता दें कि इस जिंकोविट अपैक्स टैबलेट में विटामिन, आवश्यक खनिज और जस्ता का उच्च मिश्रण मौजूद होता है। जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

WhatsApp Group Join Now
Zincovit Tablet:  विटामिन की कमी के लिए सबसे जानदार उपाय है ये टैबलेट, आजमाएं जरूर
source: pexels

Zincovit Tablet क्या है

यह एक मल्टी विटामिन यानि मल्टी मिनरल्स टैबलेट है। यह शरीर से विटामिन की कमी को दूर करता है। इसमें विटामिन- ए, विटामिन- बी-1, बी-2, बी-3, बी5, बी-6, बी-7, बी-9, बी-12, सी, डी-3 और विटामिन ई के साथ। खनिजों में जिंक, कॉपर, मैग्नेन्स, मैग्नीशियमस आयोडीन, सेलेनियम आदि मौजूद है।

जिंकोविट का उपयोग पोषण पूरक के रूप में किया जाता और यह शरीर द्वारा कैल्शियम के अवशोषण में सहायक होता है। Zincovit Tablet को आहार अनुपूरक ( dietary supplement) के रूप में लिया जाता है जो दिल, डायबिटीज, तपेदिक आदि बीमारियों के रोगियों के साथ साथ तीव्र और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों में पोषण संबंधी जरूरत की कमी को पूरा करता है।

Zincovit Tablet:  विटामिन की कमी के लिए सबसे जानदार उपाय है ये टैबलेट, आजमाएं जरूर
source: pexels

Zincovit Tablet के फायदे

इस टैबलेट का उपयोग शरीर में विटामिन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ अन्य बीमारियों से निजात पाने में यह टैबलेट फायदेमंद साबित होती है।

  • कमजोरी और थकान की समस्या को दूर करने में लाभदायक।
  • गर्भावस्था में विकास के लिए डॉक्टर इस दवा का सुझाव देते है।
  • पोषक तत्वों को ग्रहण करने की समस्या होने पर जिंकोविट टैबलेट का सेवन किया जाता है क्योंकि यह मल्टी विटामिन से युक्त दवा है।
  • सर्जरी के बाद चिकित्सक दवा लेने की सलाह देते है।
  • आँखों की समस्या के लिए यह दवा बहुत फायदेमंद होती है। अक्सर डॉक्टर इसकी सलाह देते है।
  • हड्डियां मजबूत करने के लिए जिंकोविट टेबलेट का सुझाव दिया जाता है ताकि हड्डियों में कमजोरी ना हो।
  • भूख की कमी होने व वजन कम होने की समस्या को ठीक करने के लिए जिंकोविट टेबलेट की सलाह दे सकते है।
  • जरुरी पोषण की पूर्ति के लिए जिंकोविट टेबलेट ले सकते है।

Disclaimer- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सिर्फ सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। सलाह सहित यह बातें केवल जानकारी के लिए ही है। यह किसी भी तरह से राय नहीं है। लेख में बताए गए बातें पूरी तरह से कारगर होंगी इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक की राय जरूर ले।

यह भी पढ़ें- Parenting: आपका बच्चा हो गया है ढ़ीठ? इसके पीछे कारण कहीं आप ही तो नहीं?

Tags

Share this story