Hair oil for summer: चिपचिपे बालों से हैं परेशान तो ये 5 हेयर ऑयल रहेंगे आपके बालों के लिए बेस्ट
बालों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए तेल बहुत ही आवश्य होता है। ऐसे में बालों की खास देखभाल के लिए सही तेल का चुनाल करना भी बहुत जरूरी होता है। दरअसर गर्मी के दिनों में बालों की समस्या बहुत ज्यादा सामने आती हैं। धूप, धूल और गर्मी के कारण बाल अपनी रंगत खो देते हैं। ऐसे में बालों को नेचुरल पोषण देने का काम हेयर ऑयल करते हैं। हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं गर्मी में बालों के लिए कुछ परफेक्ट हेयर ऑयल Hair oil for summer, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं।
Hair oil for summer: कोकोनट ऑयल
गर्मी में स्कैल्प में नमी को बनाए रखने के लिए नारियल का तेल बहुत जरूरी है। नमी की कमी से बालों में हैंड्रेफ की समस्या हो जाती है। नारियल तेल की तासीर ठंडी होने के चलते ये बालों को गर्मी से बचाकर रखता है। साथ ही इससे बाल झड़ने, डैंड्रफ और ड्रायनेस की समस्या भी दूर होती है।
Hair oil for summer: जोजोबा ऑयल से दूर होगा रूखापन
जोजोबा ऑयल रूखे, बेजान और डैमेज बालों की केयर करने का बेस्ट तरीका है। एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की सभी समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर होता है। साथ ही बाल जोजोबा ऑयल को पूरी तरह से सोख लेते हैं और आपके बाल चिपके नजर नहीं आते हैं।
Hair oil for summer: हेयर ग्रोथ में मददगार है बादाम का तेल
गर्मी के दिनों में धूल मिट्टी की वजह से बालों के झड़ने की समस्या आम हो जाती है। इस समस्या से निजात पाते के लिए आप बादाम तेल लगाएँ। जो बालों से गंदगी साफ कर इन्हें पोषण देने में मदद करता है। वहीं हेयर ग्रोथ के लिए बादाम का तेल काफी असरदार होता है।
Hair oil for summer: जैतून का तेल है नेचुरल कंडीशनर
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं और आपके बाल काफी रूखे हैं, तो ऑलिव ऑयल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जैतून का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और गर्मी से होने वाले नुकसान को रोकता है।
Hair oil for summer: एवोकाडो ऑयल
तेज धूप और गर्मी की वजह से बालों में रूखापन आ जाता है। रूखेपन की इस समस्या को दूर करने के लिए एवोकाडो ऑयल से सिर की मालिश करनी बहुत अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे पर आम के छिलके लगाने से आएगा ऐसा निखार कि मम्मी उतारने लग जाएंगी आपकी नजर