Cucumber Face Mask: स्किन प्रॉब्लम से रहना है दूर तो खीरा फेसपैक रहेगा एकदम परफेक्ट, चेहरे पर आएगा कोहिनूर जैसा नूर

 
Cucumber Face Mask: स्किन प्रॉब्लम से रहना है दूर तो खीरा फेसपैक रहेगा एकदम परफेक्ट, चेहरे पर आएगा कोहिनूर जैसा नूर

खीरा बहुत ही फायदेमंद होता है ये तो हमें पता है लेकिन सेहत के साथ साथ खीरा चेहरे के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। जिसका प्रयोग हम फैस पैक के रूप में कर सकते हैं और चेहरे में निखार वापस पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं खीरे Cucumber Face Mask से बनने वाले कुछ बेहतरीन फेस पैक के बारें में।

1. एलोवेरा और Cucumber Face Mask

सामग्री:

  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल या जूस
  • एक चौथाई कसा हुआ खीरा

उपयोग का तरीका:

  • कसे हुए खीरे में एलोवेरा जेल या जूस डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे और अपनी गर्दन पर लगाएं।
  • इस पैक को करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें।

2. बेसन और Cucumber Face Mask

सामग्री:

  • 2 चम्मच बेसन
  • 2 से 3 बड़े चम्मच खीरे का रस

उपयोग का तरीका :

  • बेसन में खीरे का रस डालकर चिकना पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस लेप को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगा लें।
  • करीब 20 मिनट या फेसफैक सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Cucumber Face Mask: स्किन प्रॉब्लम से रहना है दूर तो खीरा फेसपैक रहेगा एकदम परफेक्ट, चेहरे पर आएगा कोहिनूर जैसा नूर
source: pexels

3. ओटमील और Cucumber Face Mask

सामग्री:

  • 1 चम्मच ओटमील
  • 1 चम्मच खीरे का रस
  • 1 चम्मच शहद

उपयोग का तरीका :

  • खीरे के रस में एक बड़ा चम्मच ओटमील मिलाएं।
  • फिर एक चम्मच इस पेस्ट में शहद मिलाएं और अच्छे से मिला दें।
  • इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर मिला दें और गुनगुने पानी से धो लें।

फेसमास्क लगाने का तरीका

  • बेहतर परिणाम के लिए मास्‍क लगाने से पहले हमेशा चेहरे को साफ कर लेना चाहिए। फेस मास्‍क लगाते हुए स्किन की सर्कुलर मोशन (गोल-गोल घुमाते हुए) में मालिश करें।
  • इससे मास्‍क में इस्‍तेमाल की गई सभी चीजें अच्‍छी तरह से रोमछिद्रों के जरिए स्किन के अंदर पहुंच पाती हैं। ये त्‍वचा पर रक्‍त प्रवाह को भी तेज करता है।
  • फेस मास्‍क को चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने या ठंडे पानी से चेहरा धो लें। गर्म पानी का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे त्‍वचा रूखी और जल सकती है।
  • हफ्ते में दो या तीन बार से ज्‍यादा फेस मास्‍क न लगाएं। इससे स्किन पर प्राकृतिक तेलों का संतुलन बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Rice Water: इस गांव की हर एक महिला के होते हैं पैर तक लंबे बाल, इस सीक्रेट टिप्स को जरूर कर लें इस्तेमाल

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story