कम पैसों में कर आएं वैष्णों देवी के दर्शन,IRCTC का ऐसा सुनहरा मौका फिर नहीं मिलेगा

 
कम पैसों में कर आएं वैष्णों देवी के दर्शन,IRCTC का ऐसा सुनहरा मौका फिर नहीं मिलेगा

कई बार घूमने का तो बहुत मन करता है लेकिन जेब टाइट होने के कारण हम अपने प्लान ड्रॉप कर देते हैं। जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते हैं और कुछ लोग बस अधिक खर्चों की वजह से प्लान बनाते रह जाते हैं।
अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो माता वैष्णो देवी के दर्शन तो करना चाहते हैं किंतु कम बजट होने की वजह से यात्रा को नहीं जा पा रहे हैं तो आपके लिए IRCTC लेकर आया एक बेहतरीन मौका।

दरअसल IRCTC अब यात्रियों को वैष्णो देवी के दर्शन कम दाम में करवाने का सुनहरा मौका दे रहा है। इस पैकेज का खर्च काफी कम होगा। जिसकी जानकारी IRCTC ने अपने ट्विटर अकाउंट में दी है। इसके पहले भी IRCTC ने उत्तर भारत दर्शन के लिए एक पैकेज तैयार किया था। आइये जानते हैं कि यात्रा के बारें में।

WhatsApp Group Join Now

कब कर सकते है यात्रा

IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडर से इस बात की जानकारी दी है कि आपके पास वैष्णो देवी जाकर दर्शन करने का एक शानदार मौका है। यह पैकेज 5 दिन और 4 रात के लिए है। जिसके लिए आपको 8375 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में जो लोग खर्च के कारण वैष्णो देवी नहीं जा सकते हैं उनके लिए यह पैकेज बहुत अच्छा साबित होने वाला है। IRCTC के इस कदम के कारण कई लोगों तक सहायता पहुंचेगी, खासकर वृद्धजन इस पैकेज का खास लाभ उठा सकेंगे।

यात्रा को बनाएं मजेदार

इससे पहले भी IRCTC ने उत्तर भारत की यात्रा का पैकेज जारी किया था। IRCTC ने उस सफर को 'देखो अपना देश' के तहत करवाया था। पॉकेट फ्रेंडली उत्तर भारत यात्रा के पैकेज की शुरुआत 16,570 रुपये से होती है। परफेक्ट फैमिली हॉलीडे के लिए पैकेज बुक करने के लिए विजिट करें https://bit.ly/37hGefG । IRCTC की यह कोशिश उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम बजट के कारण घूमने नहीं जा पाते हैं।

यह भी पढ़ें- Health Care: बादाम नहीं इन चीजों को रात में भिगोकर खाने से दूर होती हैं बड़ी से बड़ी बीमारियां

Tags

Share this story