Bradrona: एक ऐसा शहर जहां खुले में लटकी रहती हैं हजारों ब्रा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

न्यूजीलैंड का एक ऐसा शहर है जहां हजारों की संख्या में एक साथ ब्रा टंगी हुई और इसके पीछे एक दिलचस्प कारण भी है। दरअसल न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटैगो पर मौजूद कार्डरोना ब्रा फेंस दुनियाभर में travelling के लिए काफी मशहूर है। असल में, इस देश में कार्डरोना ब्रा फेंस (बाड़) है, जहां आपको हजारों ब्रा (Bradrona) टंगी हुई दिखाई देंगी।
देश-विदेश से आने वाले हजारों लाखों पर्यटक, इस जगह को देखने के लिए जरूर आते हैं। यहां हर वक्त पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। कई लोग तो यहां दिलचस्प फोटो भी खिचवाते हैं। आपको इस जगह पर ब्रा टांगने (Bradrona) की वजह बताते हैं।
क्यों टंगी हुई है ब्रा (Bradrona)
ये अनोखा स्थल Bradrona सेंट्रेल ओटागो में स्थित है, जिसका इतिहास भी बड़ा ही दिलचस्प है। इस जगह पर ब्रा लटकाने की शुरुआत 1999 में हुई थी, जब बाड़ के पास रहने वाले लोगों को वहां चार ब्रा मिली थीं, जो रहस्यमय तरीके से ओटागो में कार्ड्रोना वैली रोड के किनारे एक बाड़ पर लटकी हुई थीं। यहां के कुछ लोगों का कहना था कि न्यू ईयर पार्टी से लौटती कुछ महिलाओं ने नशे में यहां ब्रा उतार कर यहां बांध दी थी।
उसके बाद Bradrona ये जगह पर्यटक आकर्षण बन गई, और धीरे-धीरे महिलाओं ने यहां अपनी ब्रा उतारकर टांगना शुरू कर दिया। यहां आने वाली महिला पर्यटक भी यहां आपने अंडरगारमेंट्स को बाड़ पर टांग दिया करते थी। बाड़ इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसे मुख्य राजमार्ग से केली स्पैन के ड्राइववे तक ले गए। क्योंकि यह जगह ट्रैफिक जाम का कारण बनती है।
कैसे पड़ा नाम Bradrona
दरअसल सन 2015 में ब्रेस्ट कैंसर फंडरेज़र इवेंट के दौरान बाड़ को इसका नाम 'ब्रैड्रोना' Bradrona दिया गया। उस समय लगभग लोगों द्वारा यहां 30000 डॉलर जुटाए गए थे और तब से, इस क्षेत्र और देश के कुछ हिस्सों में और बाड़े बना दी गई हैं। अगर आप भी न्यूजीलैंड घूमने आते हैं, तो इस जगह पर घूमना बिल्कुल मिस न करें। आपको बता दें, सोशल मिडिया पर भी ये जगह काफी ज्यादा फेमस है।
यह भी पढ़ें- Skin Care: बिना किसी टेंशन के चेहरे पर अप्लाई करें बेकिंग सोडा, गुलाब जैसा खिल उठेगा चेहरा