Bread Poha Recipe: ऑफिस के लिए हो रहे लेट तो झट से नाश्ते में बनाएं ब्रेड का पोहा, इस रेसिपी से मिनटों में हो जाएगा तैयार

 
Bread Poha Recipe: ऑफिस के लिए हो रहे लेट तो झट से नाश्ते में बनाएं ब्रेड का पोहा, इस रेसिपी से मिनटों में हो जाएगा तैयार

Bread Poha Recipe : मध्य प्रदेश के  इंदौर और मालवांचल के साथ  भोपाल में पोहा बहुत मशहूर नाश्ता है। महाराष्ट्र में भी नाश्ते में पोहा खाया जाता है। कई घरों में अक्सर सुबह के नाश्ते में पोहा बनता है। हालांकि अगर चूरा से बना पोहा खाकर बोर हो गए हैं और पोहा में कुछ अलग स्वाद चाहते हैं, तो नाश्ते में ब्रेड पोहा बना सकते हैं। ब्रेड पोहा बनाना आसान होता है, साथ ही इसका स्वाद काफी लजीज लगता है।

ब्रेड पोहा बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड के स्लाइस, मूंगफली, उबली हुई मटर, कद्दूकस नारियल, नींबू का रस, नमक, तेल, हींग, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, हरा धनिया, कढ़ी पत्ता, साबुत लाल मिर्च।

ब्रेड पोहा बनाने की रेसिपी

स्टेप 1- एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करके उसमें हींग डालें।स्टेप 2- अब राई, कढ़ी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालकर थोड़ा भूनें।

WhatsApp Group Join Now

स्टेप 3- उबली हुई मटर डालकर कुछ देर पकाएं।

स्टेप 4- फिर भुनी हुई मूंगफली डालकर हल्का सुनहरा होने तक पकाएं।

स्टेप 5- अब इस मिश्रण में हल्दी, नमक और ब्रेड के टुकड़े मिलाएं।

स्टेप 6- हल्का पानी छिड़कते हुए नींबू का रस और हरा धनिया मिलाएं।

स्टेप 7- ब्रेड पोहा तैयार है, ऊपर से कद्दूकस किए नारियल से गार्निश करें।

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये खास गिप्ट, इमोशनल होकर भर जाएगा उनका दिल

Tags

Share this story