Budget Travel: जेब में रखें पांच हजार और मई के मौसम में घूम आएं इन सस्ती जगहों पर

 
Budget Travel: जेब में रखें पांच हजार और मई के मौसम में घूम आएं इन सस्ती जगहों पर

मई की महीना चल रहा है। बच्चों की छुट्टियां भी शुरु हो गई हैं। लेकिन अभी तक कहीं जाने का प्लान नहीं बन रहा है क्योंकि बजट थोड़ा टाइट है तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारें में जिन्हें आप सिर्फ 5000 के Budget Travel में घूम सकते हैं।

ऋषिकेश

Budget Travel में सैर करना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप रिवर राफ्टिंग से लेकर बीच कैंम्पिंप का पूरा मजा सिर्फ 5000 के अंदर ले सकते हैं। 1-2 दिन के लिए ऋषिकेश परफेक्ट जगह है।

Budget Travel: जेब में रखें पांच हजार और मई के मौसम में घूम आएं इन सस्ती जगहों पर
source: pixabay

लैंसडाउन

आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन आप अपने बजट में रहकर पूरा लैंसडाउन देख सकते हैं। यह भारत के सबसे सरंक्षित हिल स्टेशनों में से एक है।

बिनसर

उत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियों पर बसे एक छोटे से गांव बिनसर में आप वाइल्ड लाइफ सफारी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही पहाड़ियों से घिरे इस गांव में आपको पहुंचने के लिए बस लेनी होगी। बस का किराया 1000-1500 होगा। रहने का खर्च 1000-2000 के बीच आएगा।

WhatsApp Group Join Now

मैक्लोडगंज

गर्मी में घूमने के लिए मैक्लोडगंज एक शानदार विकल्प है। हिमाचल प्रदेश के कंगरा जिले में मौजूद यह हिल स्टेशन की घाटियां और पहाड़ियां किसी पेटिंग से कम नहीं है। Budget Travel के हिसाब से इससे अच्छी जगह नहीं मिलेगी।

Budget Travel: जेब में रखें पांच हजार और मई के मौसम में घूम आएं इन सस्ती जगहों पर
source: pixabay

ऊटी

कम बजट में घूमने के लिए ऊटी काफी अच्छी जगह है। ऊटी को पहाड़ों की रानी कहते हैं। यहां की हरियाली, चाय के बगान और नीलगिरी के पर्वत आपको बहुत आकर्षक लगेंगे।

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादूर में घूमने के लिए कम बजट में बहुत अच्छी Budget Travel है। डाकू की गुफा, सहस्त्रधारा, टपकेश्वर महादेव मंदिर जैसी जगहों को आप 5000 के बजट में पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Rudraprayag Dham: जहां होता है मंदाकिनी और अलकनंदा का मिलन, इन जगहों कर लीजिए आप दर्शन

Tags

Share this story