Christmas 2022: क्रिसमस पार्टी के लिए हो जाएं रेडी, भारत में इन 4 जगहों पर फैमिली के साथ मनाएं जश्न

 
Christmas 2022: क्रिसमस पार्टी के लिए हो जाएं रेडी, भारत में इन 4 जगहों पर फैमिली के साथ मनाएं जश्न

Christmas 2022: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और इससे पहले क्रिसमस पार्टी के लिए लोग तैयारियां कर रहे हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इंडिया में भी लोग इसे काफी धूमधाम से मनाते हैं. कई लोग क्रिसमस घर पर मनाते हैं और कई लोग बाहर घूमने जाते हैं. अगर आप भी बाहर क्रिसमस सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो भारत की इन 4 जगहों पर आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इन जगहों के बारे में.

Christmas 2022: क्रिसमस पार्टी के लिए हो जाएं रेडी, भारत में इन 4 जगहों पर फैमिली के साथ मनाएं जश्न

गोवा में मनाए क्रिसमस

गोवा में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. आपको बता दें कि गोवा क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए काफी फेमस है. क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए गोवा काफी अच्छी जगह है. यहां पर आप बीच पर म्यूजिक के साथ मस्ती और पार्टी करते हुए लोगों को देखेंगे. अगर आप यहां क्रिसमस मनाना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ जरूर जाएं.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता में परिवार के साथ मनाएं क्रिसमस

आपको पता ही होगा कि बंगाल दुर्गा पूजा के लिए काफी जाना जाता है लेकिन हर साल यहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए हजारों लोग आते हैं. कोलकाता में ब्रिटिश शासन के समय से ही क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है और अभी भी एक ट्रेंड जारी है. यहां पर क्रिसमस के दिन पार्क स्ट्रीट का नजारा देखते ही बनता है. कोलकाता के सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च में काफी भारी तादाद में लोग आते हैं.

शिमला में सफेद बर्फ में मनाए क्रिसमस

शिमला में दिसंबर के महीने में काफी बर्फबारी होती है. क्रिसमस के मौके पर यहां की रौनक देखते ही बनती है. शिमला क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं. शिमला में आपको ब्रिटिश काल की कई ऐतिहासिक इमारतें भी देखने को मिलेंगी. यह जगह फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने के लिए बेस्ट है.

कोच्चि में मनाए क्रिसमस कार्निवाल

कोच्चि शहर में कई सारे पुराने और प्रसिद्ध चर्च हैं. शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन भारत का सबसे पुराना यूरोपियन चर्च भी कोच्चि में ही है. क्रिसमस के मौके पर यह शहर जगमग आ उठता है और यहां कार्निवल का आयोजन होता है. इस कार्निवल में म्यूजिकल फायरवर्क गेम्स स्पोर्ट्स और कई सारी कलाओं का प्रदर्शन होता है.

ये भी पढ़ें- WinterDestination: सर्दियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो उत्तराखंड की ये खूबसूरत जगह कर रही हैं इंतजार

Tags

Share this story