गर्मी में सिर्फ 5 मिनट के अंदर गेस्ट के लिए बनाएं Yummy Cold Coffee, सीखें सबसे आसान रेसिपी

 
गर्मी में सिर्फ 5 मिनट के अंदर गेस्ट के लिए बनाएं Yummy Cold Coffee, सीखें सबसे आसान रेसिपी

जैसे सर्दियों में गरमा गरम चाय और कॉफी का आंनद होता है वैसे ही गर्मियों में ठंडी ठंडी Cold Coffee का मजा ही कुछ और होता है। कोल्ड कॉफी बच्चों और बड़ों सभी को पंसद होती है। जो कॉफी नहीं पसंद करता है वो भी कोल्ड कॉफी मजे लेकर पीता है।

अब अगर अचानक से गेस्ट घर में आ जाएं और कुछ ठंडे की डिमांड कर दें तो आप बनाकर पिला सकती हैं उन्हें ठंडी ठंडी Cold Coffee रेसिपी सिर्फ पांच मिनट में-

Cold Coffee सामग्री

4 बड़ी चम्मच कॉफी पाउडर

4 कप फुल क्रीम दूध

आइस क्यूब

चॉकलेट सिरप ( अगर यह नहीं है तो चॉकलेट को मेल्ट कर  सकते हैं)

तीन चौथाई कप पिसी हुई चीनी

गर्मी में सिर्फ 5 मिनट के अंदर गेस्ट के लिए बनाएं Yummy Cold Coffee, सीखें सबसे आसान रेसिपी
source: pexels

Cold Coffee बनाने की विधि

Cold Coffee बनाने के लिए ग्लास में चॉकलेट सीरप डालकर फ्रिज में रख दें। इसके बाद एक कप में दो बड़े चम्मच गुनगुना पानी लें। इसमें कॉफी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब दूध, पानी में फेंटी हुई कॉफी, चीनी और आइसक्यूब लेकर मिक्सर में डालकर चला लें। झाग होने तक मिक्सी को चलाते रहे।

WhatsApp Group Join Now

अब फ्रिज से ग्लास निकालकर इसमें Cold Coffee डाल लें। डेकोरेशन के लिए ऊपर से चॉकलेट सीरप डालें और अब इसे गेस्ट के सामने सर्व करें।

चॉकलेट सीरप- इसे बनाने के लिए चॉकलेट के 2 से 3 टुकड़े लें। इसमें थोड़ा सा दूध डालें और इसे उबाल लें। पिघल जाए तो इसमें 1 चम्मच पानी मिला लें आपका चॉकलेट सीरप तैयार है।

टिप्स- यहां बताई गई सामग्री छह ग्लास के लिए है। जरूरत के हिसाब से आप बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्यों होता है Biscuit में छेद? कारण सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Tags

Share this story