दही से बने इन Face Pack से गर्मी में पिंपल को कहें टाटा बाय बाय

 
दही से बने इन Face Pack से गर्मी में पिंपल को कहें टाटा बाय बाय

गर्मी के दिनों कई तरह की स्किन से संबंधित समस्याएं सामने आती है। पिंपल, रैसेज, टैनिंग, चेहरे का मुरझाना आदि। ऐसे में इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह Face Pack के उपाय अपनाती हैं। लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ कमी रह जाती है।

ऐसे में कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप दही को आजमा सकती है। दही में पोषक तत्वों की भरमार होती है। जो पेट के साथ साथ आपके फेस के लिए भी बहुत फायदेमंद है। दही में मौजूद एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण चेहरे पर कील मुंहासे और झुर्रियों को दूर करने में कारगार होते हैं। आईये आपको बताते हैं दही से बने कुछ ऐसे Face Pack के बारें में जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग और पिंपल से फ्री रखेंगे।

दही से बने इन Face Pack से गर्मी में पिंपल को कहें टाटा बाय बाय
Image Source: Pexels

दही Face Pack 1

चेहरे से टैनिंग और सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए दही और मुल्टानी मिट्टी का फेस पैक काफी मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच दही, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, एक चम्मच एलोवेरा जेल का पेस्ट बना लेँ। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से अप्लाई करें और 15 मिनट तक सुखाएं। चेहरा सूख जाएं पानी से धो लें तो कॉटन की मदद से गुलाब जल लगा लें।

WhatsApp Group Join Now

दही Face Pack 2

दही और ओट्स का फेस पैक बहुत अच्छा होता है। यह फेस पैक चेहरे की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच ओट्स मिलाकर कुछ देर भीगने दें फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन लगाएं। हां इसे 15 मिनट के बाद पानी से धोकर साफ कपड़े से पोछ लें।

दही फेसपैक 3

दही और टमाटर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है पिंपल और टैनिंग के लिए। दही टमाटर फेस पैक चेहरे के पीएच लेवल को मेंटेन करके पोर्स को साफ करता है। जिससे पिंपल्स और एक्कने की समस्या से छुटकारा मिलता है। आप एक चम्मच दही में आधे टमाटर का रस और नींबू Face Pack को मिलाकर फेस और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- गर्मी से हो गए हैं परेशान तो सुबह सुबह पीएं ये Tea फिर पूरा दिन रहेंगे तरोताजा

Tags

Share this story