Skin care: चेहरे के अनचाहे बालों को जड़ से हटाए सिर्फ एक आलू, ट्राए करें आसान DIY

 
Skin care: चेहरे के अनचाहे बालों को जड़ से हटाए सिर्फ एक आलू, ट्राए करें आसान DIY

हम सभी सुंदर दिखने के लिए Skin care के तरह तरह के उपाय करते हैं लेकिन चेहरे के अनचाहे बाल आपकी सुंदरता को धीमा कर देते हैं। आज अधिकतर लड़कियां इस परेशानी की शिकार हैं जिसकी वजह से आपमें आत्मविश्वास की कमी भी देखने को मिलती है। चेहरे की त्वचा केबाल बेहद आसानी से दिखाई देते हैं और इन्हें हटाना बहुत ही जरूरी हो जाता है। हमारे पास इसका एक सरल और सीधा इलाज है वो है आलू DIY Potate face pack।

क्यों होते हैं इतने बाल

यूं तो शरीर के हर हिस्से पर छोटे छोटे से बाल मौजूद होते हैं, लेकिन जब महिलाओं में यह सामान्य से अधिक होते हैं तो इस स्थिति को हर्सुटिज्म कहते है। शरीर में छोटे छोटे बालों की संख्या तब बढ़ जाती है जब अधिक मात्रा में टेस्टोस्टेरॉन और एंड्रोजन मौजूद हों। इसके अलावा हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी ऐसा होता है इसलिए Skin care करना बहुत जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Skin care: चेहरे के अनचाहे बालों को जड़ से हटाए सिर्फ एक आलू, ट्राए करें आसान DIY
source: pexels

DIY Potate face pack सामग्री
एक आलू
एक कटोरी पीली तूर दाल
एक चम्मच शहद
चार चम्मच नींबू का रस
छोटा साफ कपड़ा

DIY Potate face pack कैसे बनाए

  • सबसे पहले एक कटोरी तूर की दाल को पूरी रात भिगो कर रख दें।
  • आलू का छिकला निकाल कर उसे पीस लें।
  • फिर दाल का पानी निकालकर मिक्सी में उसका पेस्ट बना लें।
  • अब आप पीसे हुए आलू को एक कपड़े में डालकर उसका रस निचोड़ ले और उसे दाल के पेस्ट में मिला दें।
  • इस मिश्रण में नींबू का रस और शहद मिलाएं।
  • अब इस बनाए हुए मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जहां भी आपके अनचाहे बाल हैं वहां इसे लगा सकती हैं।
  • इसे 20 से 30 मिनट के लिए लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से मलते हुए अपने चेहरे से हटाएं।
    आलू और दाल से बना यह मिश्रण आपके अनचाहे बालों को हटाएगा। साथ ही आपके चेहरे में चमक भी लाने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 रुपये और 3 मिनट में घर से भाग जाएंगे सारे Mosquitoes, तुरंत बनाये ये धांसू रीफिल

Tags

Share this story