Mango Kernels Benefits: फेंके नहीं संभाल कर रख लें आम की गुठलियां क्योंकि इसके फायदे जानकर खड़े हो जाएंगे कान
आम के आम गुठलियों के दाम, आम खाओं गुठलियां मत गिनो ये कहावत को आपने सुनी होगी। क्योंकि आम सिर्फ आपके लिए सेहत का खजाना नहीं होता है बल्कि गुठली भी बहुत फायदे की चीज होती है। आम जितना टेस्टी होता है उसकी गुठली भी उतनी ही गुणकारी होती है। ऐसे में अगर आप आम खाकर गुठलियों को फेंक देते हैं तो जरा रूक जाइए क्योंकि इसके फायदे पढ़ने के बाद आप आम तो खाएंगे ही साथ में गुठलियां भी दबाएंगे।
Mango Kernels Benefits
दस्त में फायदे
दस्त से राहत पाने के लिए गुठली को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और पेट खराब हो जाने पर पानी के साथ एक चमम्च लें, Mango Kernels Benefits से जरूर फायदा मिलेगा।
मजबूत दांतों के लिए
आम की गुठली के पाउडर से सुबह शाम मंजन करने से दांत मजबूत होते हैं। कभी कभी दांतों से खून आने लगता है, ऐसे में आम की गुठली का पाउडर मदद करता है।
दिल की बीमारी से बचाएं
Mango Kernels Benefits के सेवन से आपके दिल तक ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। यह कॉलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करता है। इसका चूर्ण खाने से खून की कमी से भी बचा जा सकता है।
डाइजेशन रहेगा बेहतर
आम की गुठलियों में साइट्रिक एसिड भी पाया जाता है जिस वजह से यह पाचन तंत्र को ठीक रखने में सहायक होता है। अगर हर दिन आम की गुठली के चूरन को खाया जाए तो कब्ज और पाइल्स जैसी बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है।
स्किन के लिए फायदेमंद
चमचमाती स्किन पाने के लिए Mango Kernels Benefits के पाउडर को अपने चेहरे पर 30 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन और विटामिन ए आपकी मुरझाई हुई त्वचा में जान डाल देता है और एक्ने जैसी समस्या से लड़ने में मददगार होता है।
यह भी पढ़ें- World Asthma Day: आपका बच्चा तो नहीं हो रहा है अस्थमा का शिकार? अभी गौर कर लें ये बातें वरना हो जाएगी बहुत देर