Easy Mehndi Design: मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, आपके हाथों की बढ़ा देंगे शोभा, एक बार जरूर कीजिए ट्राय...
Easy Mehndi Design: सालभर में कई ऐसे त्योहार आते हैं, जिनका इंतजार महिलाएं विशेष रूप से अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए किया करती हैं. हथेलियों की सुंदरता बढ़ाने वाली मेहंदी सोलह श्रृंगार में से एक है. तीज त्योहार के साथ ही शादियों में भी घर परिवार की सभी लड़कियां तथा महिलाएं अपनी हथेलियों को मेहंदी से रंगने के लिए उत्सुक रहती है.
मेहंदी लगाना भी एक कला है, जो हर कोई नहीं जानता. आजकल के समय में मेहंदी की कई बेहतरीन डिजाइन प्रचलन में हैं. जो हाथों में बेहद सुंदर लगती हैं. यदि आपको मेहंदी लगाने का कोई भी आईडिया नहीं आ रहा है, तो आज हम आपको कुछ बेहद सिंपल और शानदार मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं. आप इन मेहंदी डिजाइन को सीखकर 10 मिनट में ही अपने हाथों को मेहंदी से सजा सकते हैं.
आइए जानते हैं, मेहंदी की कुछ आसान डिजाइन…
- मंडला मेहंदी डिजाइन
यदि आपको काफी अच्छी मेहंदी लगानी नहीं आती है. तो आपके लिए मंडला मेहंदी डिजाइन एक अच्छा विकल्प रहेगा. मंडला मेहंदी डिजाइन को आप बेहद आसानी से कुछ ही समय में अपने हाथों पर लगा सकते हैं. मंडला मेहंदी डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अपनी हथेली के बीच में गोलाकार में फूल अथवा फ्लोरल डिजाइन बनानी होती है और इसी को आगे बढ़ाना होता है. इसके अलावा आप अपनी उंगलियों में सेंटरपीस से छोटी डिजाइन शुरू करके अपनी मंडला मेहंदी डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं. यह डिजाइन उनके लिए काफी अच्छी रहती है, जो अपने हाथ को पूरा नहीं भरना चाहते हैं.
- बड़े फूलों वाली डिजाइन
यदि आपने मेहंदी लगाने की शुरुआत की है तो आप बड़े फूल और पत्तियों वाली डिजाइन हाथों में लगा कर अपना हाथ मेहंदी से भर सकते हैं. जिनको मेहंदी लगानी नहीं आती है, वह बड़े बड़े फूलों और पत्तियों की डिजाइन से भी अपने हाथों में बेहतरीन मेहंदी लगा पाएंगे. इस मेहंदी डिजाइन को लगाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता और हाथ भरा-भरा भी नजर आता है.
- क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन
अगर आप मेहंदी की एक बेहद आसान डिजाइन का चुनाव करना चाहते हैं तो क्रिस क्रॉस वाली मेहंदी डिजाइन आपके लिए विशेष रहेगी. इस डिजाइन से आपका हाथ कम समय में ही भरा हुआ डिजाइन से भर जाएगा. इस क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन में आप पत्तियों की बेल को पूरी हाथों में लगाकर मेहंदी पूरी कर सकते हैं. कलाई से लेकर उंगली तक एक डिजाइन को पकड़ कर चारों तरफ एक दूसरे से जोड़ते हुए अपनी मेहंदी को कम समय में कंप्लीट कर सकते हैं. यह मेहंदी हाथों में लगने के बाद काफी सुंदर भी लगती है.
- शेडेड मेहंदी डिजाइन
कम समय में बेहद खूबसूरत और आकर्षक मेहंदी लगाने के लिए शरीर मेहंदी डिजाइन काफी अच्छी है. इस मेहंदी डिजाइन में आपको ज्यादा मेहनत लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आसानी से एक डिजाइन को लेकर आप उसमें शेड करके अपनी मेहंदी को परफेक्ट लुक दे सकते हैं. इस मेहंदी को लगाने में आपको मात्र 10 मिनट से ज्यादा नहीं लगने वाले हैं.
- फ्लोरल टिक्की मेहंदी डिजाइन
मेहंदी डिजाइन में फ्लोरल टिक्की मेहंदी डिजाइन बेहद ट्रेडिशनल डिजाइन है. जो लोग मेहंदी लगाने में परफेक्ट नहीं हैं, वे इस फ्लोरल टिक्की मेहंदी डिजाइन को आसानी से अपने हाथों पर लगा सकता है. इस मेहंदी में आप गोल-गोल टप्पे बनाकर उन्हीं में डिजाइन को आगे बढ़ा कर अपने हाथों की मेहंदी को कंप्लीट कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर बताई गईं बेहद आसान मेहंदी की डिजाइन पसंद आई होंगी.