लीक हो रही Cooler की टंकी को बिना किसी झंझट के ऐसे करें ठीक
गर्मियां आती है तो लोगों के एसी, कूलर आदि सब चलने लग जाते है। जैसा हम जानते हैं आम मिडिल क्लास लोगों के घरों में कूलर ही पाए जाते हैं क्योंकि Cooler कम खर्च के साथ बेहतरीन ठंडी हवा देने का काम करता है। जिस गर्मियों में लगाते हैं और सर्दियों में निकाल दिया जाता है। हम हर साल नया Cooler नहीं खरीदते हैं बल्कि उसे ही रिपेयर करके लगा देते है।
लेकिन अगर आपके पुराने कूलर में पानी टपकने की दिक्कत हो रही है जो कि आजकल नये Cooler में देखने को मिलती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप हमारे बताये गए टिप्स की मदद से पानी की लीकेज को रोक सकते हैं, जानते हैं कैसे-
Cooler टैंक के अंदर कर दें पेंट
अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर लंबे समय तक चलता रहे और लीक ना करे तो कूलर की टंकी को पेंट को 2 से तीन बार करने से यह नया भी लगेगा और टैंक लीक होने से बचा रहेगा। वाटर पेंट कूलर में हो रहे छेद को भरने का काम करते है और टपकना भी बंद हो जाएगा।
एपॉक्सी पुट्टी लगाएं
एपॉक्सी पुट्टी बाजार में आसानी से मिल जाती है। आपके कूलर की टंकी लीक कर रही है तो आप पूरे कूलर के टैंक को इससे कवर कर सकते है। कूलर को खाली करके सुखा लें और फिर एपॉक्सी पुट्टी को छेंद वाली जगह लगाएं, उसके बाद कूलर टंकी के चारों तरफ लगाएं ताकि कोई छेद ना हो पाए और सुखने के लिए रख दें।
वॉटरप्रूफ टेप या MC
कूलर जहां से लीक हो रहा है उस जगह वॉटरप्रूफ टेप या MC लगाएं। जो बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही अंदर या बाहर की तरफ कूलर कवर करने से आपके अधिक पैसे भी नहीं खर्च होंगे। इसके अलावा आप MC रबड़ या मिट्टी को भी छेद कर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Kitchen Cleaning Tips: गंदे पड़े गैस बर्नर का छुटकियों में करें सफाया, दमक उठेगा आपका किचन