Dates Milk Shake: ईद के मौके पर अगर मेहमानों को सर्व किया ये खास शरबत तो खूब मिलेंगी दुआएं

 
Dates Milk Shake: ईद के मौके पर अगर मेहमानों को सर्व किया ये खास शरबत तो खूब मिलेंगी दुआएं

Eid 2022 का त्योहार आ ही चुका है। घरों में जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। रमजान के मौके पर सबसे पसंदीदा खाने वाली चीज होती है खजूर। जिसके बिना कोई रोज़ा पूरा नहीं होता है। रोज़ेदार खजूर खाकर ही रोज़े खोलते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि ईद के पाक अवसर पर मेहमानों को खिलाने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन क्या पिलाया जाए तो आज हम आपके लिए लेकर आ हैं खजूर से बनी खास ड्रिंक है Dates Milk Shake। यह मिल्कशेक जितना स्वादिष्ट है उतना ही फायदेमंद रहने वाला है।

यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। साथ ही ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है। वहीं हड्डियों से लेकर यह दिमाग तक के लिए लाभकारी माना जाता है। हम आपको ईद के खास मौके पर बताते हैं खजूर मिल्क शेक रेसिपी Dates Milk Shake।

Dates Milk Shake बनाने के लिए सामग्री-

WhatsApp Group Join Now

खजूर- 15

शहद- 3 चम्मच

दूध- आधा लीटर

नारियल- 50 ग्राम

Dates Milk Shake बनाने का आसान तरीका-

-ईद के खास मौके पर Dates Milk Shake बनाने के लिए सबसे पहले आप खजूर लें और इसके सभी बीज निकाल दें।

-इसके बाद खजूर को धोकर दूध में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रखें दें।

-कम से कम खजूर को 2 घंटे के लिए दूध में भिगोकर रखें और इसके बाद इसे ब्लेंडर में डाल दें।

-दूध में खजूर रखने से यह मुलायम हो जाएगा।

-खजूर के साथ शहद और दूध डाल दें और ब्लेंडर चलाएं।

-अब आपका खजूर मिल्क शेक तैयार है।

-इसे 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

-इसमें नारियल डाल दें।

-जब यह ठंडा हो जाएं तो इसे मेहमानों को सर्व करें।

यह भी पढ़ें- Travel: अब IRCTC करवायेगा हवाई यात्रा, बेहद कम दाम में कर आइये पूरे नेपाल की सैर

Tags

Share this story