Soft Chapati: आपकी पत्नी बनाती है कड़क रोटियां? इन टिप्स से बनाएं सॉफ्ट
Soft Chapati Tips: गर्म रोटी तो नरम होती है और इसे हम आसानी से खा सकते है। यह स्वाद में भी बहुत लाजवाब लगती है। लेकिन रोटी जब ठंडी हो जाती है तो कई बार यह कड़क हो जाती है। हम आपको बताएंगे आसान टिप्स जिससे आपके हाथ की बनी हुई रोटियां कड़क नहीं होंगी। आइए जानते हैं।
आटा गूंथते समय रखें ध्यान
रोटी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप आटा गूंथने से पहले इसको छान लें, क्योंकि कई बार आटे में मोटे गेहूं के दाने आ जाते हैं, जिससे रोटी कड़क हो सकती है। आटे का छानने से मोटा दाना निकल जाता है और ये फ्लफी भी हो जाता है। ऐसे में आटे को हमेशा छानकर ही गूंथना चाहिए।
आटे को आराम करने दें
नरम रोटी बनाने के लिए अगर आप गुनगुना पानी इस्तेमाल करते हैं तो इससे रोटियां और भी ज्यादा सॉफ्ट बनती हैं। इतना ही नहीं रोटियां बनाने के लिए हमेशा आटे को नरम ही गूंथना चाहिए और इसे गूंथने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट तक रख देना चाहिए। इससे रोटी सॉफ्ट बनती है, क्योंकि आटा फूल जाता है।
आटे में मिलाएं सीक्रेट इनग्रेडिएंट
अगर आप चाहते हैं कि आपकी रोटियां रुई की तरह नरम बनी रहे, तो आटा गूंथते समय इसमें एक चम्मच घी डाल दें। इससे रोटियां लंबे समय तक नरम बनी रहती है और इसका स्वाद भी बहुत अच्छा हो जाता है।
रोटी बनाते समय इस चीज का रखें ध्यान
जब आप रोटी बना रहे हैं, तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका तवा अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए। अगर तवा ठंडा हुआ तो रोटी देर से बनेगी और कड़क हो जाएगी। वहीं, तवा अगर बहुत तेज गर्म हुआ तो रोटी ऊपर जल जाएगी और अंदर से कच्ची रह जाएगी। ऐसे में मीडियम हॉट तवे पर रोटी डालें और इसे तेज आज पर बनाएं।
रोटी सेंकने के बाद लगाएं आधा चम्मच घी
जब आप दोनों तरफ से रोटी को अच्छी तरह से सेंक लें, तो गरम गरम रोटी ऊपर आधा चम्मच घी लगाकर इन्हें फोल्ड करके कैस्ट्रॉल में रख दें। इससे रोटी लंबे समय तक सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है।