Fashion Tips: हाइट है कम और वजन है ज्यादा तो अपना लें ये स्टाइलिश टिप्स, बाकी लड़कियों आपको घूरती रह जाएंगी

 
Fashion Tips: हाइट है कम और वजन है ज्यादा तो अपना लें ये स्टाइलिश टिप्स, बाकी लड़कियों आपको घूरती रह जाएंगी

कई महिलाएं वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहती हैं और अगर उनकी हाइट कम है तो यह उनके कॉन्फिडेंस में कमी भी लाता है साथ ही आउटफिट का सेलेक्शन भी करना मुश्किल हो जाता है। जिस कारण वह बाहर निकलने से कतराती है और वेस्टर्न कपड़े पहनने से झिझकने लगती हैं। अगर वजन बढ़ने की वजह से आप आउटफिट नहीं पहन पा रही हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे Fashion Tips बताएंगे जिनकी मदद से आप स्लिम और स्टाइलिश भी नजर आएगी। साथ ही लंबाई भी कम नहीं लगेगी।

Fashion Tips : पेट छिपाना है तो चौड़ी बेल्ट अपनाए

अगर आप अपनी कमर को पतला दिखाना चाहती हैं तो आप ऐसे टॉप को पहने जो थोड़ा लंबा हो। ऐसे में आप चौड़ी बेल्ट को अपनी कमर पर बांध कर शेप में ला सकती हैं।

Fashion Tips: खुले बटन के साथ शर्ट पहने

शर्ट का बटन आपको स्टाइलिश लुक भी देता है और पतला दिखाने में मददगार साबित होता है। अगर आप शर्ट के कॉलर बटन को या ऊपर के दो बटन को खुला रखें और चेस्ट के पास स्थित दो बटन को लगा दें तो आपको एक अच्छा लुक मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Fashion Tips: हाइट है कम और वजन है ज्यादा तो अपना लें ये स्टाइलिश टिप्स, बाकी लड़कियों आपको घूरती रह जाएंगी
source: pixabay

Fashion Tips: प्रिंट कपड़ों से छुपाएं बेली

प्रिंट लुक आपको खूबसूरत और परफेक्ट लुक देते में बहुत सहायक होता है। यह छोटी हाइट वाली लड़कियों को लंबा दिखाता है और वजन ज्यादा है तो पतला भी दिखाता है।

Fashion Tips: टॉप को इन ना करें

अगर आप पतला दिखना चाहती है तो टी-शर्ट या फिर टॉप को अपनी पैंट या जींस के साथ इन करें क्योंकि यह आपको पतला नहीं बल्कि मोटा दिखाता है साथ ही आप छोटी भी नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- Lower Back Pain की क्या होती है वजह? क्या बैकपेन में कर सकते हैं वर्कआउट, जानें जरूरी बातें

Tags

Share this story