Cleaning Tips: पानी की टंकी साफ ना करने के भयंकर हो सकते हैं परिणाम, बस 5 मिनट में करें झटपट साफ
हम अपने घर की तो रोजाना सफाई करते हैं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास समय की कमी होती है ऐसे में वो हफ्ते हफ्ते पूरे घर की सफाई कर देते हैं। लेकिन फिर भी घर में कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो हफ्ते हफ्तो तो छोड़िए महीने में भी साफ नहीं होती है। लेकिन इनके साफ नहीं करने पर बड़े नुकसान भी होते हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं आपकी घर की छत में रखी पानी की टंकी की। जिसे अगर नियमित तौर पर साफ नहीं करे तो बैक्टीरिया और वायकल भी पनपने लग जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जिससे आप नियमित तौर पर अपनी टंकी की Cleaning Tips अपना सकते हैं-
Cleaning Tips: हाइड्रोजन पैरोक्साइड का इस्तेमाल
यह एक खास तरह का कैमिकल होता है, जिसे टंकी को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं यह कैमिकल पानी के साथ पाइप लाइन को अंदर से साफ करने का काम करता है, जिसकी वजह से बैक्टेरिया नहीं पनपते हैं। आपको पानी के अंदर 200 लीटर पानी रखना होगा, जिसमें हाइड्रोजन पैरोक्साइड मिला दीजिए, पानी के संपर्क में आते ही यह रिएक्शन शुरु कर देता है। कुछ देर इस घोल को टंकी के अंदर ऐसे ही छोड़ दें। फिर घर के सारे नलों को चलाकर पानी निकाल दें।
Cleaning Tips: ब्लीचिंग पाउडर से टंकी की सफाई
पानी के अंदर टंकी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करने से यह पूरी तरह साफ हो जाती है। आपको 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर चाहिए। टंकी में थोड़ा बचा हुए पानी रखें फिर उसमें ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर कुछ देर छोड़ दें। सारी गंदगी निचली सतह पर बैठ जाती है। फिर घर के नलों से सारा गंदा पानी बहा दीजिए।
Cleaning Tips: फिटकरी का इस्तेमाल
टंकी को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल भी करते हैं। एक मग में पानी लेकर उसमें फिटकरी मिला दीजिए फिर उस घोल को टंकी के पानी में डाल दीजिए। टंकी के आसपास और सतह पर लगी सारी गंदगी एक झटके में साफ हो जाएगी।
Cleaning Tips: एसिड
एसिड का उपयोग टंकी या पाइन को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसके लिए टंकी में बहुत थोड़ा पानी छोड़ दें और उसमें एसिड डालें। जो सारी गंदगी को काट देगा जिसे बाद में नल से टंकी से बाहर निकाल दीजिए।
यह भी पढ़ें- गर्मी में अगर ऐसे लगाएं Perfume, आपकी महक के कायल हो जाएंगे लोग