Relationship Tips: रूठी पत्नी को मनाने के लिए अपनाए ये आसान तरीका, हमेशा खुश रहेंगे आप दोनों

 
Relationship Tips: रूठी पत्नी को मनाने के लिए अपनाए ये आसान तरीका, हमेशा खुश रहेंगे आप दोनों

Relationship Tips : पति-पत्नी का रिश्ता एक बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है। जीवनभर के लिए साथ रहने वाले ये दो लोग सबसे पहले एक दूसरे के दोस्त होने चाहिए, जो एक साथ अपने सुख-दुख बांट सकें। अगर आपकी पत्नी आप से बहुत नाराज हैं तो सबसे बेस्ट ऑप्शन है उनसे माफी मांगना। सॉरी बोलने से ऐसा हो सकता है कि वो आपको माफ कर दें और आपका झगड़ा खत्म हो जाए. अगर इससे भी बात नहीं बनती है तो सॉरी के साथ फूल या कोई गिफ्ट लेकर आयें, वो भी काफी यूजफुल हो सकता है।

ये है बीवी को मनाने का सबसे जरूरी टिप 

मानते समय न करें ये काम

अगर आपकी पत्नी आप से नाराज हैं और आप उन्हें मनाने के प्रयास कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप उनके सामने अपने गुस्से को काबू में रखें. नाराज पत्नी को मनाते समय झींककर उनपर ही न चिल्ला दें, इससे लड़ाई और बढ़ जाएगी और गुस्से में आपके मुंह से कुछ ऐसा-वैया निकल गया तो बाद में पछतावा भी होगा।

WhatsApp Group Join Now

इस समय तक झगड़े को निपटायें

आपका और आपकी पत्नी का झगड़ा जब भी हुआ हो, कोशिश करें कि रात को सोने से पहले आप दोनों का गुस्सा शांत हो जाए और लड़ाई खत्म हो जाए. ये एक बेहद जरूरी रिलेशनशिप टिप है कि कपल अपने बीच की अनबन को रोने से पहले, रात को खत्म करके सोये वरना दोनों ही लोग रात भर इस बारे में सोचते रहेंगे और अगला दिन भी खराब हो जाएगा।

ऐसे ठीक करें पत्नी का मूड

अगर इन सबके बाद भी आपकी पत्नी नहीं मान रही हैं, तो कोशिश करें कि सुबह उनसे पहले उठकर उनके लिए बेड टी और नाश्ता बनाएं, घर के कामों में पत्नी की मदद करें या फिर उन्हें बाहर लेकर जाएं, फिल्म दिखाएं और खाना खिलाएं. अगर आपकी बीवी आपसे नाराज हैं, तो छोटे-छोटे जेस्चर्स करें जो उनको अंदर से खुशी दे।

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने होने वाले पति से शादी से पहले जरूर पूछें ये 4 सवाल, नहीं तो बाद में पड़ सकता है रोना

Tags

Share this story