Akshaya Tritiya पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो नोट कर लें ये ब्यूटी टिप्स, अप्सरा जैसा आएगा निखार

 
Akshaya Tritiya पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो नोट कर लें ये ब्यूटी टिप्स, अप्सरा जैसा आएगा निखार

आपने अक्सर यह सुना होगा कि चावल खाने से इंसान मोटा होता है, शरीर में फैट बढ़ता है लेकिन क्या आपने यह सुना है कि चावल का पानी त्वचा की देखभाल अच्छे से करता है। वैसे आपको बता दें कि कच्चे चावल का पानी चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार बनी रहती है। चावल के पानी में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व होते हैं जो आपके चेहरे में पिंपल्स जैसी समस्याओं से निजात दिलाकर चेहरे पर ग्लो लाता है। Akshaya Tritiya पर आप चावल के पानी को कई तरीके से इस्तेमाल करके अपनी त्वचा पर बेहतरनी ग्लो पा सकती हैं आइए जानते हैं उन्ही तरीकों के बारे में...

एलोवेरा और चावल का पानी त्वचा पर लाता है ग्लो

आधा कप कच्चे चावल का पानी लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं फिर इसे फेस पैक की तरह लगा लें। Akshaya Tritiya  पर इससे चेहरे पर आपके शानदार ग्लो आएगा।

Akshaya Tritiya पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो नोट कर लें ये ब्यूटी टिप्स, अप्सरा जैसा आएगा निखार
Image Source: Pexels

हल्दी के साथ है चावल का पानी कारगर

हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है और चावल का पानी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। चेहरे में दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए Akshaya Tritiya पर आप आधे कप चावल के पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। बाद में इसे चेहरे पर लगा लें कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Akshaya Tritiya पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो नोट कर लें ये ब्यूटी टिप्स, अप्सरा जैसा आएगा निखार
source: pexels

चावल का पानी और नींबू

चावल के पानी में आधा नींबू का रस मिला लें इससे आपके टैनिंग की समस्या दूर होगी और सनबर्न जैसी समस्या भी दूर होगी। दरअसल चावल के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा में निखार लाता है ऐसे में चेहरा ग्लो लाने के लिए Akshaya Tritiya के मौके पर जरूर लगाएं ।

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya पर दिखना है आलिया जैसी बला की खूबसूरत तो ट्राए करना ना भूलें ये ट्रेडिशनल ज्वैलरी लुक

Tags

Share this story