Skin Care: त्वचा को दें बेदाग निखार रसोई घर की ये 5 चीजें, पिंपल्स का हो जाएगा पूरा खात्मा
Skin Care: पिंपल्स की समस्या गर्मी के दिनों में बहुत अधिक बढ़ जाती है। स्किन ऑयली होने के कारण जगह जगह फोड़े फुंसियां फेस पर भरे होते हैं। ऐसे में इन्हें खत्म करके कई तरह के उपाय भी विफल हो जाते हैं। ऐसे में पिंपल्स से जल्द छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छी तरकीब कुछ घरेलू उपाय है। जो आपके रसोई घर में ही मिल जाएंगे, इन Skin Care प्राकृतिक उपाय के जरिए आप बेदाग निखार वापस ला सकते हैं और पिंपल्स को दूर भगा सकते हैं।
शहद और हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी फुंसियों (pimple) को सुखाकर छोटा करती है और स्किन से बढ़े हुए तेल को भी निकालती है। शहद फुंसियों से बैक्टीरिया को हटाता है। Skin Care के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी लेकर अच्छे से मिला लें और चेहरे पर 5 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है जो फुंसियों से छुटकारा दिलाने और चेहरे पर होने वाले ब्रेकाउट्स को दूर करने में बेहद लाभकारी होता है। Skin Care के लिए डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद इसे धो लें।
बादाम
बादाम शरीर के पोषण के लिए नहीं, बादाम चेहरे की सुंदरता के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। बादाम स्किन पर स्क्रब, फेस पैक या क्रीम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस Skin Care के लिए बादाम को मिक्सी में डालकर संतरा या स्ट्रॉबेरी फल के साथ पीस लें। अब इस पेस्ट को 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
ओट्स
ओट्स आपके चेहरे के तेल को सोखकर मुलायम बनाता है। ओट्स को पीसकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को 25 से 30 मिनट के लिए लगाएं। pimple पर फर्क साफ दिखेगा।
एलोवेरा
अगर चेहरे पर फुंसी (pimple) बहुत ज्यादा हो गई है तो एलोवेरा सबसे अच्छा उपाय है। ऐलोवेरा की पत्तियों से फ्रेश जेल निकालकर पिंपल पर लगा दें। इस Skin Care से एंटी बैक्टिरियल गुण चेहरे पर तेजी से असर करता है।
यह भी पढ़ें- Rabadi Kulfi Recipe: ऐसी रबड़ी कुल्फी खाकर कटोरी चाटते रह जाएंगे, जानें रेसिपी