gram flour hair mask: बेसन सिर्फ चेहरे पर नहीं बालों में भी लगाएं
Mar 24, 2021, 18:46 IST
बेसन का फेस मास्क तो अपने चेहरे पर खूब लगया होगा. इससे आपके चेहरे में सोने सा निखार भी आया होगा. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बेसन का हेयर मास्क लगाने से बालों की बहुत सी समस्याओं से निजात मिलता है. अब तो गर्मी का मौसम भी शुरू हो चुका है. ऐसे में बालों की केयर करना और जरूरी है.
आइए जानते हैं हेयर मास्क के फायदे बालों के लिए-
- -बालों का झड़ना रोके
- -डैंड्रफ दूर करे
- -बालों का रुखापन दूर करे
- -डैमेज कंट्रोल करे
- -बालों को पतलापन दूर करे
- -सिर की खुजली से राहत दे
- -बालों का प्राकृति रंग लौटाए
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
- 1 कप बेसन
- -2 विटमिन-ई के कैप्सूल
- -2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
- -1 चम्मच सरसों का तेल
- -1 से डेढ़ कप पानी
इन सभी चीजों को मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और 30 से 40 मिनट के लिए बालों में लगा लें. इसके बाद पानी से अच्छे से बालों को साफ कर लें उसके बाद शैंपू करें. आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस हेयर मास्क का उपयोग कर सकती हैं.
WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़ें-सुबह जल्दी ब्रेकफास्ट करना सेहत के लिए फायदेमंद, इन बीमारियों से होगा बचाव