धोने के बाद बालों की देखभाल

 
धोने के बाद बालों की देखभाल

इंसान की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा बाल भी होते हैं। लड़का हो या लड़की इन दिनों सभी अपने हेयर मैंटेन रखते हैं। अगर आपके बाल लंबे,काले और घने तो लोग आपकी तारीफ मौका नहीं छोड़ेगे। हां यह बात अलग है कि इस जनरेशन के यंगस्टर्स को छोटे- और कलर्ड हेयर ज्यादा पसंद आते हैं। यह तो आपकी पर्सनल चॉएस है कि आप लंबे बाल रखें या छोटे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाल धोने के बाद आपको क्या करना चाहिए जिससे आपके घने रहे भी हेयर फॉल जैसी समस्याएं भी टल जाएं।

कामयाबी के इस बढ़ते दौर में प्रदूषन जैसी समस्या भी बड़ती जा रही है जिस कारन लोगों को अब बालों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए ज्यादा केयर करनी पड़ती है। महिलाओं के बारे में अगर बात करें तो वह हफ्ते में 2 से 3 बार अपने बालों को वॉश करतीं है। लेकिन आज के समय में बाल धोना ही काफी नहीं है,,

WhatsApp Group Join Now
धोने के बाद बालों की देखभाल
Image credits: Pexels

बहुत से लोग बाल धोने के बाद- हेयर ड्रायर से अपने बाल सुखाते हैं जिससे बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद अपने बालों को माइक्रोफाइबर तौलिए से पौंछें क्योंकि माइक्रोफाइबर तोलिया पानी को जल्दी सोखता है। रोज़ाना यूज़ करने वाले तौलिए से बाल कमज़ोर भी हो सकतें हैं। साथ ही आप बालों को तौलिए से झाड़ने से भी बचें, इससे बालों की जड़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

https://youtu.be/uLJ0MqZCWMo

अगर आपको बालों में ड्रायर मशीन या अन्य हीट स्टाइलिंग टूल्स यूज़ करने की आदत है। तो आपको इस आदत को भी सुधारना होगा। क्युंकि इन सभी चीज़ो के कारन आपके बाल डैमेज होने का खतरा बड़ सकता हैं साथ ही आपको हेयर फॉल जैसी समस्याएं भी हो सकतीं है। इन सब चीज़ो का इस्तेमाल कम से कम कर अपने बालों को प्रोटेक्ट कीजिए। आप बालों के लिए एक अच्छे स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके बाल स्ट्रेट और समूद रहेंगे।

जैसे स्किन केयर के लिए सीरम फायदेमंद है वैसे ही हेयर केयर के लिए भी सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। आप बाल धोने के बाद सीरम ज़रुर लगाए। जिससे आपके बाल स्ट्रेट, स्मूद और मजबूत रहेंगे। सीरम लगाने का तरीका बेहद ही आसान होता है और अगर आपके बाल कर्ली है तो आप इसका इस्तेमाल ज़रुर करें क्योकि यह आपके बाल सुलझ जाएंगे और यह आपके बालों को शाईनी लुक भी देगा।

यह भी पढ़ें: Skin Care: क्या आपकी कोनी और घुटने पर है कालापन? इन घरेलु उपायों से फ्री में निखारें रंग

For Healthy And Glowing Skin: खूबसूरत चमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके

Tags

Share this story