Hair Pack: टूटते बालों से हैं परेशान तो बनाएं हरी धनिया और शहद का ये हेयर पैक, झड़ते बाल एकदम रुक जाएंगें
लंबे और हेल्दी बाल हर किसी की चाहत होते हैं इसलिए महिलाएं मार्केट में मौजूद कई तरह के उपाय अपनाती हैं। लेकिन यह उपाय केमिकलयुक्त होने के कारण आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताते एक ऐसा हेयर पैक जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए मजबूत बनाएगा साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी दूर करता है। यह है हरी धनिया और शहद का हेयर पैक।
हरी धनिया और शहद के फायदे
हरा धनिया सिर्फ खाने के ही काम नहीं आता है बल्कि आपके बालों को भी मजबूत करता है। विटामिन ए, बी12 और डी के गुणों से भरपूर हरा धनिया नेचुरल डिटॉरक्सिफाइ के तौर पर काम करता है। इसमें मौजूद आयरन, सोडियम और मैग्नीशियम बालों को मजबूती देते हैं। इसके इसमें एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो hair care की गहराई से सफाई करते हैं।
वहीं शहद आपके बालों के लिए बहुत गुणकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प की नमी बनी रहती है। इसके एंटीबैक्टेरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या दूर करते हैं।
हरे धनिया और शहद का Hair Pack बनाने की विधि
- हरे धनिया और शहद का पैक बनाने के लिए सबसे पहले हरा धनिया लें।
- हरे धनिया को साफ पानी से धोने के बाद इसे पीस लें।
- पिसे हुए हरे धनिया का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे एक कटोरी में निकालकर इसमें शहद मिलाएं।
- अब इस पेस्ट में नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहें तो इसमें अलसी का तेल मिला सकते हैं।
- हरे धनिया और शहद का हेयर पैक तैयार है।
Hair Pack हेयर पैक को लगाने का तरीका
- बालों को कंघी से सुलझाएं।
- इसके बाद हेयर पैक को स्कैल्प पर लगाएं व मसाज करें।
- 30 से 40 इसे लगा रहने दें।
- इतना करने के बाद अपने बालों को शैंपू कर लें।
हरे धनिया और शहद से बना यह नेचुरल हेयर पैक आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आप अपने बालों पर इसका सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। लेकिन आपको बालों से जुड़ी कोई गंभीर दिक्कत है या हेयर पैक बनाने में इस्तेमाल की गई किसी सामग्री से एलर्जी है तो इसे खुद पर आजमाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
यह भी पढ़ें- Sattu Milkshake: चिलचिलाती गर्मी में पीएं ये सत्तू मिल्कशेक..चक्कर, घबराहट और पेट दर्द की समस्या हो जाएगी फुर्र