स्कैल्प और बालों के टाइप से जानें कौन सा तेल है आपके लिए ख़ास

 
स्कैल्प और बालों के टाइप से जानें कौन सा तेल है आपके लिए ख़ास

बालों को मज़बूत  रखने के लिए सिर पर तेल की मालिश बेहद ज़रूरी है यह ना सिर्फ आपके बालों को मज़बूत, सुंदर और घना बनाएगी बल्कि मालिश से आप मानसिक तौर पर भी रिलेक्स फील करते हैं.

कहते हैं कि बालों में मालिश करने से बालों को पोषण मिलता है और उनमें चमक आती है. जी हां अगर नियमित रूप से मालिश की जाए तो आगे चलकर बालों की हेल्‍थ बनी रहती है.

लेकिन कई बार लोग ऑयली हेयर होते हुए कुछ ऐसे तेल का अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर लेतें हैं जिससे उनके बाल खराब होने लगते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद ज़रूरी है कि कौन सा तेल किन-किन बालों के लिए है ख़ास.

ऑयली बाल (Oily Hair)

बालों के ऑयली होने पर ऐसा तेल लगाना चाहिए जो हल्का रहे और बालों के चिपकने की समस्या को न बढ़ाए. लेकिन तेल लगाने के प्रमुख गुण यानी कि, बालों को उलझने और टूटने से बचाए, साथ ही नमी को बनाए रखे. बता दें कि लैवेंडर का तेल एक एसेंशियल ऑयल है जो लैवेंडर के फूलों से प्राप्त होता है. ऑयली हेयर के लिए लैवेंडर के तेल के साथ जैतून या नारियल का तेल मिलाकर लगाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ड्राई बाल (Dry Hair)

रूखे आमतौर पर भूरे रंग के और बेजान दिखते हैं. ज्यादातर लोगों को साल भर रूसी या ड्राई स्किन के फ्लेक्स झड़ने की समस्या बनी ही रहती है. वहीं रूखे और बेजान बाल वालों को बालों में ऐसे तेल लगाने चाहिए जो, उन्हें डीप कंडीशनिंग, नमी और पोषण दे सकें. ड्राई बालों के लिए नारियल तेल, आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल और स्वीट ऑलमंड ऑयल या मीठे बादाम का तेल का उपयोग कर सकते हैं.

कमजोर और झड़ते बाल (Weak and Falling Hair)

प्रदूषण, खराब डायट, गलत जीवनशैली और तनाव के साथ कैमिकल युक्‍त हेयर प्रोडक्‍टों का इस्‍तेमाल आपको केवल कमजोर और झड़ते बाल ही देता है. झड़ते बालों का एक कारण वंशानुगत भी हो सकता है. भृंगराज तेल इन बालों के सबसे लाभकारी साबित होते है. यह बालों को पोषण देते है और इन्‍हें मजबूत बनाते है. इसके अलावा ऑलिव ऑयल भी इन बालों पर असरदार साबित होते है.

ये भी पढ़ें: बस मेंहदी में मिलाएं यह एक ख़ास चीज़, बालों की बढ़ेगी खूबसूरती, जानें यहां..

Tags

Share this story